scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Results 2022: यूपी के चुनावी रण में जीती बीजेपी, प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में की वापसी

aajtak.in | लखनऊ | 10 मार्च 2022, 11:59 PM IST

Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: उत्तर प्रदेश का जनादेश आ गया है. बीजेपी ने 273 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सूबे की सत्ता में वापसी कर ली है.

UP Election Results 2022 Live Updates UP Election Results 2022 Live Updates

Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 403 सदस्यीय विधानसभा में 273 सीटें मिली हैं. विपक्षी सपा गठबंधन ने 125 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस और रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के खाते में दो सीटें आई हैं. बसपा एक सीट पर सिमट गई है. बीजेपी ने प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी कर ली है.

11:47 PM (2 वर्ष पहले)

अकबरपुर से जीते सपा के राम अचल राजभर

Posted by :- Bikesh Tiwari

अंबेडकरनगर जिले की अकबरपुर विधानसभा सीट से सपा के राम अचल राजभर ने बीजेपी के धर्मराज निषाद को 10 हजार से अधिक वोट से हरा दिया है.

11:41 PM (2 वर्ष पहले)

शाहजहांपुर से जीते सुरेश खन्ना

Posted by :- Bikesh Tiwari

बीजेपी के सुरेश खन्ना शाहजहांपुर विधानसभा सीट से नौवीं दफे विधानसभा चुनाव जीत गए हैं.

10:31 PM (2 वर्ष पहले)

चंद्रशेखर बोले- जनादेश स्वीकार, जमीन पर आंदोलन करेंगे

Posted by :- Bikesh Tiwari

सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने कहा है कि आज आए जनादेश को हम स्वीकार करते हैं. हम बहुजन समाज का धन्यवाद करते हैं कि आपके परिश्रम से पहली बार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी का आम जनता से परिचय हुआ. उन्होंने कहा कि अब हमें बहुजन समाज को सत्ता में पहुंचाने के लिए समाज में जन्में महापुरुषों-वीरांगनाओं की विचारधारा, बहुजन हिताय और बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाना है. इसके लिए संगठन को मजबूती देने के लिए हमें जमीनी स्तर पर आंदोलन चलाना है. आप सभी साथियों से अपील करता हूं कि आप लोग जमीनी संघर्ष के लिए तैयार रहें. हमारी लड़ाई सामाजिक और सत्ता परिवर्तन के लिए जारी रहेगी.

10:28 PM (2 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव में हार पर बोले जयंत- जनमत का सम्मान

Posted by :- Bikesh Tiwari

सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि जनता के मत का सम्मान करता हूं. जीतने वाले सभी विधायकों को बधाई. उम्मीद है वे जनता के विश्वास के अनुरूप कार्य करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि कार्यकर्ताओं ने महनत की है. आगे भी संघर्ष जारी रहेगा.

Advertisement
10:25 PM (2 वर्ष पहले)

यूपी परिणाम पर बोले ओवैसी- हम इसकी इज्जत करते हैं

Posted by :- Bikesh Tiwari

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी की जनता ने बीजेपी को फिर से चुना, हम इसकी इज्जत करते हैं. फैसला हमारे हक में नहीं आया. हम और मेहनत करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि दोष ईवीएम का नहीं, लोगों के दिमाग में डाली गई चिप का है. ये 80 और 20 की कामयाबी है. अखिलेश यादव को लेकर ओवैसी ने कहा कि जो भीड़ दिखा रहे थे, ख्वाब में मुख्यमंत्री बन गए थे. बसपा के कमजोर होने को लोकतंत्र के लिए दुखद बताते हुए उन्होंने कहा कि हम यूपी में लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे.

10:21 PM (2 वर्ष पहले)

स्वामी प्रसाद मौर्या हारे, कहा- जनादेश का सम्मान करता हूं

Posted by :- Bikesh Tiwari

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या फाजिलनगर सीट से चुनाव हार गए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा है कि जनादेश का सम्मान करता हूं. उन्होंने जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है.

10:19 PM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने जीत की दी बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के सीएम योगी ने प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी करने के बाद ट्वीट कर इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

10:18 PM (2 वर्ष पहले)

अनुराग ठाकुर ने यूपी के मतदाताओं का किया धन्यवाद

Posted by :- Bikesh Tiwari

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यूपी की प्रचंड जीत पर मतदाताओं का आभार प्रकट किया है. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा है कि मतदाताओं ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर बीजेपी के सुशासन और मोदीजी- योगीजी की गरीब कल्याण योजनाओं, विकास कार्यों में अपनी आस्था जताई और इतनी बड़ी जीत का सेहरा बांधा.

10:16 PM (2 वर्ष पहले)

सिराथू से हारे केशव प्रसाद मौर्या, पल्लवी पटेल जीतीं

Posted by :- Bikesh Tiwari

कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या चुनाव हार गए हैं. केशव प्रसाद मौर्या को सपा की पल्लवी पटेल ने हरा दिया है. पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन हैं.

Advertisement
7:36 PM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी के सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी जीते

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रयागराज की मेजा सीट से सपा के संदीप पटेल, शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से बीजेपी के सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रतापपुर सीट से सपा की विजमा यादव, करछना से बीजेपी के पीयूष रंजन निषाद, फाफामऊ से बीजेपी के गुरु प्रसाद मौर्य, बारा से बीजेपी-अपना दल गठबंधन के वाचस्पति, कोरांव से बीजेपी के राजमणि कोल, हंडिया से सपा के हाकिम लाल बिंद, शहर उत्तरी से बीजेपी के हर्षवर्धन वाजपेयी, दक्षिणी से बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सोरांव से सपा की गीता पासी, फूलपुर से बीजेपी के प्रवीण पटेल जीते.

7:28 PM (2 वर्ष पहले)

पीलीभीत की चारों सीटों पर जीती बीजेपी

Posted by :- Bikesh Tiwari

पीलीभीत की चारों विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत गए हैं. पीलीभीत शहर विधानसभा सीट से संजय सिंह गंगवार, पूरनपुर से बाबू राम पासवान, बीसलपुर से विवेक वर्मा और बरखेड़ा विधानसभा सीट से स्वामी प्रवक्तानंद विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं.

7:25 PM (2 वर्ष पहले)

करहल से जीते अखिलेश यादव, एसपी सिंह बघेल को दी मात

Posted by :- Bikesh Tiwari

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं. अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को 66782 वोट से हरा दिया है.

6:59 PM (2 वर्ष पहले)

सिराथू में पुनर्मतगणना की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी की सिराथू विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य सपा उम्मीदवा पल्लवी पटेल से करीब छह हजार वोट से पीछे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता पुनर्मतदान की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं. बीजेपी के एजेंट रिकाउंटिंग की मांग कर रहे हैं. ईवीएम की गड़बड़ी के कारण काफी देर से मतगणना रुकी है. सिराथू सीट पर 29 राउंड की मतगणना के बाद केशव प्रसाद मौर्य 6397 वोट से पीछे चल रहे हैं.

4:29 PM (2 वर्ष पहले)

बागपत में बवाल, RLD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बागपत में आरएलडी कार्यकर्ताओं का मतगणना स्थल के बाहर बवाल. कार्यकर्ताओं ने पथराव करके तोड़ी कुर्सियां. कार्यकर्ता मतगणना स्थल के भीतर जाने की जिद कर रहे थे. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़े. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद. बागपत के मतगणना स्थल के बाहर का मामला.

Advertisement
4:21 PM (2 वर्ष पहले)

सीतापुर की 8 सीट में से 7 पर बीजेपी जीती

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सीतापुर की 8 सीट में से 7 पर बीजेपी जीती.

1-सदर सीट राकेश राठौर गुरु बीजेपी जीती
2-मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव बीजेपी जीती
3-महोली शशांक त्रिवेदी बीजेपी जीती
4-सेउता ज्ञान तिवारी बीजेपी जीती
5-सिधौली मनीष रावत बीजेपी जीती
7-लहरपुर अनिल वर्मा सपा जीती
8-बिसवां निर्मल वर्मा बीजेपी जीती

3:25 PM (2 वर्ष पहले)

पंकज सिंह ने रचा इतिहास

Posted by :- Vishal Kasaudhan

नोएडा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने करीब 1 लाख 80 हजार वोटों से जीत दर्ज की. अजित पवार का एक लाख 65 हज़ार का रिकॉर्ड टूट चुका है.

3:15 PM (2 वर्ष पहले)

हरदोई की आठों सीटों पर जीती बीजेपी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हरदोई की आठों विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा 

1. हरदोई सदर- भाजपा के नितिन अग्रवाल जीते
2. सवायजपुर -भाजपा के माधवेन्द्र सिंह जीते
3. शाहाबाद -भाजपा की रजनी तिवारी की जीती
4. बालामऊ-भाजपा के रामपाल वर्मा जीते
5. सण्डीला- भाजपा की अलका अर्कवंशी जीती
6. गोपामऊ -भाजपा के श्याम प्रकाश जीते
7. सांडी- भाजपा के प्रभाष कुमार जीते
8. मल्लावां बिलग्राम- भाजपा के आशीष सिंह जीते

2:59 PM (2 वर्ष पहले)

कन्नौज सदर सीट से जीते असीम अरुण

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कन्नौज सदर सुरक्षित सीट से भाजपा के असीम अरुण जीते. 6 हजार 163 वोट से भाजपा जीती. असीम अरुण को मिले 1 लाख 20 हजार 219 वोट, जबकि सपा के अनिल दोहरे को मिले 1 लाख 14 हजार 56 वोट. असीम अरुण की जीत के बाद शुरू हुआ भाजपा का जश्न.

2:53 PM (2 वर्ष पहले)

इटावा की तीन में से दो सीटों पर सपा आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

इटावा की तीन सीटों में से दो पर सपा और एक पर बीजेपी आगे है. 16वें राउंड की गिनती तक-

सदर --- भाजपा 4248 से आगे
सर्वेश शाक्या सपा -- 46380
सरिता भदौरिया भाजपा -- 50628

भर्थना ---- 15725 से सपा आगे
राघवेंद्र गौतम सपा -- 55479
सिद्दार्थ शंकर भाजपा -- 39754

जसवंतनगर -- 29240 से सपा आगे
शिवपाल सिंह यादव सपा -- 66949
विवेक शाक्या  भाजपा -- 37709

Advertisement
2:26 PM (2 वर्ष पहले)

सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कौशांबी की सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगे हो गए हैं. चौदहवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य 1010 वोट से आगे हुए. सपा की प्रत्याशी पल्लवी पटेल 45862 वोट मिले, जबकि बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को 46872 वोट मिले.

2:15 PM (2 वर्ष पहले)

सहारनपुर की 7 में से 5 सीट पर आगे सपा

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सहारनपुर की बेहट विधानसभा समाजवादी पार्टी के उमर अली 39353 वोट से भाजपा के नरेश सैनी से आगे, सहारनपुर की नकुड विधानसभा समाजवादी पार्टी के धर्म सिंह सैनी 22846 वोट से भाजपा के मुकेश चौधरी से आगे, सहारनपुर की नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के संजय गर्ग 40424 वोट से भाजपा के राजीव गुंबर से आगे, सहारनपुर देहात से समाजवादी पार्टी के आशु मलिक 13096 वोट से भाजपा के जगपाल सिंह आगे, सहारनपुर देवबंद विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के बृजेश सिंह 26890 वोट से बसपा के राजेंद्र चौधरी से आगे, सहारनपुर रामपुर मनिहारान सीट पर भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र 11037 वोट से बसपा के रविंद्र मोल्हु से आगे, सहारनपुर गंगोह विधानसभा से समाजवादी पार्टी के इंद्रसेन 2988 वोट से भाजपा के कीरत सिंह से आगे.

2:06 PM (2 वर्ष पहले)

मुनव्वर राणा के घर पर फोर्स तैनात

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लखनऊ पुलिस ने शायर मुनव्वर राणा के पूरे घर पर फोर्स तैनात किया. हालांकि पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बढ़ाई गई है. कॉलोनी के गेट को बंद कर दिया गया है और घर के आस-पास पूरी तरीके से पुलिस फोर्स ने अपने कब्जे में लिया.

1:57 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ कैंट से बीजेपी जीती

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक जीत गए हैं.

1:41 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ की 9 में से 7 सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लखनऊ की 9 में से 7 सीटों पर BJP और 2 पर सपा आगे. मोहनलालगंज से BJP के अमरेश कुमार 5958 वोट से आगे, मलिहाबाद से BJP की जया देवी 9416 वोटों से आगे, लखनऊ उत्तर से SP की पूजा शुक्ला 16458 वोटो से आगे, लखनऊ पश्चिम से BJP के अंजनी श्रीवास्तव 5900 वोटों से आगे, सरोजनीनगर से BJP के राजेश्वर सिंह 16631 वोटों से आगे, लखनऊ मध्य से SP के रविदास मेहरोत्रा 12775 वोटों से आगे, लखनऊ पूर्वी से BJP के आशुतोष टंडन 24653 वोटों से आगे, लखनऊ कैंट से BJP के ब्रजेश पाठक 39877 वोटों से आगे, BKT से BJP के योगेश शुक्ला 7979 वोटों से आगे.

Advertisement
1:04 PM (2 वर्ष पहले)

सपा का दावा- 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब

Posted by :- Vishal Kasaudhan

समाजवादी पार्टी ने दावा किया है, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है. समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें.'

12:54 PM (2 वर्ष पहले)

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी फिर आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मऊ सदर सीट से सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी आगे हैं. दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह हैं. अब्बास अंसारी 2542 वोट से आगे हैं.

12:48 PM (2 वर्ष पहले)

उन्नाव की सभी सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

उन्नाव की सभी सीटों पर बीजेपी आगे
- बांगरमऊ सीट पर 2635 वोटों से बीजेपी आगे
- मोहान सीट पर 1982 वोटों से बीजेपी आगे
- सफीपुर सीट पर 3826 वोटों से बीजेपी आगे
- उन्नाव सदर सीट पर 4302 वोटों से बीजेपी से आगे
- भगवन्त नगर सीट पर 17218 वोटों से बीजेपी आगे
- पुरवा सीट पर 5982 वोटों से बीजेपी आगे

12:36 PM (2 वर्ष पहले)

भिनगा से सपा की इंद्राणी वर्मा आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भिनगा से सपा की इंद्राणी वर्मा आगे, आगरा ग्रामीण से BJP की बेबी रानी मौर्य आगे, एत्मादपुर से BJP के धर्मपाल सिंह आगे, चौरी चौरा से BJP के श्रवण निषाद आगे, देवबंद से BJP के बृजेश सिंह आगे, रामपुर मनिहारान से आरएलडी के विवेक कांत आगे, जैदपुर सीट से सपा के गौरव रावत आगे, धनौरा से BJP से राजीव तरारा आगे, बिल्सी से बीजेपी प्रत्याशी हरीश शाक्य आगे, बरखेड़ा से भाजपा प्रत्याशी स्वामी प्रवक्ता नंद आगे, बीसलपुर से भाजपा प्रत्याशी विवेक वर्मा आगे, पीलीभीत से सपा प्रत्याशी शैलेन्द्र गंगवार आगे.

12:21 PM (2 वर्ष पहले)

कैराना सीट पर बीजेपी आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कैराना सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. बीजेपी की मृगांका सिंह नौवें राउंड की गिनती के बाद सपा के नाहिद हसन से 12 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं. मृगांका को 43831 और नाहिद हसन को 31397 वोट मिले हैं.

Advertisement
12:18 PM (2 वर्ष पहले)

20 हजार वोटों से बेबी रानी मौर्य आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी की बेबी रानी मौर्य बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार किरणप्रभा केसरी लगभग 20000 वोटों से आगे हैं. फतेहाबाद विधानसभा सीट से भाजपा के छोटे लाल वर्मा 24907 मतों से आगे चल रहे हैं. एत्मादपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह 30000 वोटों से आगे.

11:40 AM (2 वर्ष पहले)

बीएसपी कार्यकर्ता को पड़ा हार्ट अटैक

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट की मतगणना केंद्र पर बसपा के कार्यकर्ता को हार्टअटैक पड़ा है. कार्यकर्ता का नाम अंकित यादव है.

11:35 AM (2 वर्ष पहले)

3296 वोटों से पीछे केशव प्रसाद मौर्य

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कौशांबी की सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. पांचवें राउंड की गिनती के बाद सपा की पल्लवी पटेल 3296 वोटों से आगे हैं. सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को 17431 वोट और बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को 14135 वोट मिले हैं.

11:30 AM (2 वर्ष पहले)

जहूराबाद से ओम प्रकाश राजभर आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बड़ौत से आरएलडी प्रत्याशी जयवीर सिंह आगे, गोवर्धन से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर मेघश्याम आगे, भिनगा से सपा की इंद्राणी वर्मा आगे, पूरनपुर से भाजपा प्रत्याशी बाबूराम पासवान आगे, गोरखपुर ग्रामीण से सपा के विजय बहादुर आगे, मल्हनी सीट से धनंजय सिंह आगे, जहूराबाद सीट से ओम प्रकाश राजभर आगे, पथरदेवा से बीजेपी के सूर्य प्रताप शाही आगे, उन्नाव सदर से BJP के पंकज गुप्ता आगे.

11:17 AM (2 वर्ष पहले)

गोरखपुर में कार्यकर्ताओं का जश्न

Posted by :- Vishal Kasaudhan

शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सरकार बनते देख गोरखपुर में जश्न शुरू हो गया है. गोरखनाथ मंदिर में कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं.

Advertisement
11:13 AM (2 वर्ष पहले)

सपा ने अभी भी नहीं मानी हार

Posted by :- Vishal Kasaudhan

शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, लेकिन अभी भी समाजवादी पार्टी (सपा) ने हार नहीं मानी है. सपा ने ट्वीट करके कहा, 'सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे.'

11:10 AM (2 वर्ष पहले)

बलिया सीट से दयाशंकर सिंह आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बलिया की रसड़ा से बसपा के उमाशंकर सिंह, बलिया नगर से बीजेपी के दयाशंकर सिंह, फेफना से सपा के संग्राम सिंह यादव आगे चल रहे हैं. वहीं बैरिया विधानसभा से सपा के जयप्रकाश अंचल और बेल्थरा रोड से बीजेपी के छत्तू राम आगे चल रहे हैं.  सिकन्दरपुर से सपा के जियाउद्दीन रिजवी, बीजेपी के संजय यादव से आगे चल रहे हैं. बांसडीह से बीजेपी की केतकी सिंह आगे चल रही हैं.

11:00 AM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ के बीजेपी दफ्तर में जश्न शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लखनऊ के बीजेपी दफ्तर में जश्न शुरू हो गया है. पार्टी कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं.

10:51 AM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू भी पीछे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सहारनपुर देहात से सपा के आशु मलिक आगे, पूरनपुर से भाजपा प्रत्याशी बाबूराम पासवान आगे, बांगरमऊ से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार आगे, छपरौली से आरएलडी प्रत्याशी अजय कुमार आगे, मेरठ कैंट से भाजपा के अमित अग्रवाल आगे, तमकुही राज से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू पीछे.

10:21 AM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ की तीन सीटों पर सपा आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लखनऊ की 9 सीटों में से 6 पर बीजेपी आगे है. लखनऊ कैंट से BJP प्रत्याशी ब्रजेश पाठक 1343 वोट से आगे, लखनऊ मध्य से BJP प्रत्याशी रजनीश गुप्ता 2094 वोट से आगे, लखनऊ पश्चिम से BJP प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव 875 वोट से आगे, BKT से BJP प्रत्याशी योगेश शुक्ला 709 वोट से आगे, लखनऊ पूर्वी से BJP प्रत्याशी आशुतोष टंडन 2058 वोटो से आगे, मलिहाबाद से BJP प्रत्याशी जय देवी 1295 वोटों से आगे, मोहनलाल गंज से सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज 671 वोटो से आगे, लखनऊ उत्तरी से सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला 2205 वोटों से आगे,  सरोजिनी नगर से सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा 1106 वोटों से आगे.

Advertisement
9:47 AM (2 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत

Posted by :- Vishal Kasaudhan

शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गई है. अब तक 289 सीटों का रुझान आया है, जिसमें बीजेपी 202 सीटों पर आगे है और सपा 77 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 और कांग्रेस भी 4 सीटों पर आगे है.

9:29 AM (2 वर्ष पहले)

गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गोरखपुर सदर से सीएम योगी आगे चल रहे, तम्कुहीराज से कांग्रेस से अजय लल्लू पीछे, औराई से बीजेपी के दीनानाथ भाष्कर आगे, प्रयागराज पश्चिमी से बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह आगे, प्रयागराज दक्षिणी से भाजपा के नंद गोपाल नंदी आगे, बबेरू से भाजपा के अजय पटेल 300 वोट से आगे, ललितपुर सदर से बीजेपी के राम रतन कुशवाहा आगे, देवरिया सदर से शलभ मणि त्रिपाठी आगे, अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय सिंह आगे, गौरीगंज बीजेपी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मटियारी आगे, फाजिलनगर सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे, कैराना से सपा के नाहिद हसन आगे.

8:57 AM (2 वर्ष पहले)

स्वार से अब्दुल्ला तो फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

स्वार सीट से सपा के अब्दुल्ला आजम आगे, जसवंतनगर से प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव आगे, शामली की कैराना सीट से नाहिद हसन आगे, बलिया सदर से बीजेपी के दयाशंकर सिंह आगे, प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से राजा भैया आगे, जेवर सीट से RLD के अवतार सिंह भड़ाना आगे, फाजिलनगर सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य आगे.

8:45 AM (2 वर्ष पहले)

अखिलेश बोले- जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

Posted by :- Vishal Kasaudhan

वोटों की गिनती के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा, 'इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र  लेकर ही लौटें!'

8:42 AM (2 वर्ष पहले)

रुझानों में अखिलेश और पंकज सिंह आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

शुरुआती रुझानों में करहल से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे, बहराइच से BJP की अनुपमा जायसवाल पीछे, वाराणसी दक्षिण से BJP के नीलकंठ तिवारी पीछे, अमेठी से सपा प्रत्याशी महाराजी देवी आगे, सरधना से बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम आगे, मेरठ कैंट से बीजेपी के अमित अग्रवाल आगे, नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे.

Advertisement
8:25 AM (2 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझानों में बीजेपी की फिफ्टी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे. अब तक बीजेपी- 50, सपा- 30, बीएसपी-1 और अन्य- 1.

8:14 AM (2 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे निकलती नजर आ रही है. बीजेपी- 7, सपा- 2

8:11 AM (2 वर्ष पहले)

वाराणसी में फिर बवाल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

वाराणसी में मतगणना घटनास्थल पर समाजवादी पार्टी और सुभासपा के कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम तक जाने से रोके जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू हो गई है.

8:08 AM (2 वर्ष पहले)

EVM से छेड़छाड़ पर EC ने दिया अपना जवाब

Posted by :- Vishal Kasaudhan

काउंटिंग के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि EVM की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं उठता, EVM 2004 के चुनाव से इस्तेमाल हो रही हैं और 2019 से हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपैट की भी व्यवस्था की है, कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती है.

7:59 AM (2 वर्ष पहले)

वोटों की गिनती शुरू, गिने जा रहे हैं पोस्टल बैलेट

Posted by :- Vishal Kasaudhan

उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. इसके बाद 8:30 बजे ईवीएम की गिनती होगी. ईवीएम से गिनती शुरू होने के बाद भी अलग टेबल पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग चालू रहेगी. थोड़ी देर में पहले रुझान भी आने लगेंगे.

 

Advertisement
7:44 AM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी ने किए जीत के दावे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

प्रयागराज: यूपी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज के हनुमान मंदिर में दर्शन किए. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी.

लखनऊ कैंट से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि भाजपा प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता में आ रही है, प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण की योजनाओं पर मुहर लगा दी है.

लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा की नीतियों और विकास से सभी प्रसन्न हैं। यहां पर हर कार्यकर्ता ने राजेश्वर सिंह बनकर चुनाव लड़ा है. हमें जनता का बहुत प्यार मिला है.

7:02 AM (2 वर्ष पहले)

नोएडा में जुलूस पर प्रतिबंध, सहारनपुर में उखड़ने लगे सपा के टेंट

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के पुलिस कमिश्नर ने धारा 144 का पालन करते हुए जुलूस या विजय जुलूस नहीं निकालने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मी, काउंटिंग एजेंट, पुलिसकर्मी और मीडिया के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी, मतगणना स्थल से 1 किलोमीटर दूर वाहन खड़े किए जाएंगे.

सहारनपुर सेंट्रल वेयरहाउस के सामने बने समाजवादी पार्टी के टेंट को प्रशासन ने उखड़वाना शुरू कर दिया है. 15 फरवरी से समाजवादी पार्टी के लोग टेंट में बैठकर मतगणना स्थल की निगरानी कर रहे थे. मतगणना शुरू होने के ठीक पहले प्रशासन ने टेंट को उखड़वाने का आदेश दिया और जवान टेंट उखाड़ने पहुंच गए.

6:53 AM (2 वर्ष पहले)

काउंटिंग स्थल पर लगी लंबी लाईन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज मतगणना होनी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए हैं. सुबह 6:00 बजे से ही काउंटिंग स्थल पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. किसी को भी मोबाइल, खाना, पानी, माचिस, लैपटॉप आदि ले जाने की सख्त मनाही है. मतगणना ठीक 8 बजे शुरू होगी.

5:25 AM (2 वर्ष पहले)

करहल सीट के नतीजों पर रहेगी सबकी नजर

Posted by :- om Pratap

उत्तरप्रदेश में वैसे तो कई विधानसभा सीट हैं जो हॉट हैं और जिन पर सभी की नजरें रहेंगी. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा करहल विधानसभा सीट की है. यहां से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार चुनावी मैदान में हैं. उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी बघेल से है. 

5:23 AM (2 वर्ष पहले)

यूपी में 750 से अधिक मतगणना हॉल

Posted by :- om Pratap

403 विधानसभा वाले उत्तरप्रदेश में 750 से अधिक मतगणना हॉल बनाए गए हैं. मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से परिणाम रिकॉर्ड किए जाएंगे. 

Advertisement
5:08 AM (2 वर्ष पहले)

ईवीएम शिकायतों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई

Posted by :- om Pratap

यूपी में मतगणना से एक दिन पहले वाराणसी में ईवीएम के लिए नोडल अधिकारी, सोनभद्र जिले में एक रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और बरेली जिले में एक अतिरिक्त चुनाव अधिकारी को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया गया है. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को अनधिकृत तरीके से स्थानांतरित किया जा रहा था. चुनाव आयोग के निर्देश पर अधिकारियों को बदल दिया गया.

Advertisement
Advertisement