UP Chunav 2022 Phase 1 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. शाम 6 बजे तक 60.17% मतदान हुआ. उधर, आरएलडी के चीफ जयंत चौधरी मतदान से चूक गए हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ. कोरोना के चलते वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 1 घंटे का समय बढ़ाया है. पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं. ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं. पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं.
कैराना-शामली से पानीपत हाईवे पर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में मिला EVM
उत्तर प्रदेश में शाम 6 बजे तक 60.17% मतदान रिकार्ड किया गया. सबसे ज्यादा मतदान कैराना (75.12%) में और सबसे कम साहिबाबाद (45.00%) में हुआ है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर 11 जिलों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
शाम 6 बजे तक पहले चरण के मतदान में सबसे ज्यादा वोट कैराना में पड़ा, जबकि साहिबाबाद में सबसे कम मतदान हुआ है. आज यूपी में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.
गाजियाबाद में विधानसभा वाइज शाम 5 बजे तक 55.31 प्रतिशत मतदान
लोनी- 57.60 प्रतिशत
मुरादनगर- 57.30 प्रतिशत
साहिबाबाद- 45.00 प्रतिशत
गाजियाबाद- 50.40 प्रतिशत
मोदीनगर- 63.53 प्रतिशत
धौलाना- (आंशिक)- 58 प्रतिशत
कुल मतदान- 55.31 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर में विधानसभा वाइज 5 बजे तक की रिपोर्ट
नोएडा- 48 फीसदी मतदान
दादरी- 56 फीसदी मतदान
जेवर- 60.3 फीसदी मतदान
जिले में कुल वोटिंग प्रतिशत- 53.48
- उत्तर प्रदेश में शाम 4 बजे तक 48.24 फीसदी से अधिक मतदान हुआ
- सबसे अधिक मतदान मीरापुर (56%) और सबसे कम साहिबाबाद (38%) में हुआ
- 58 सीटों के लिए पहले चरण के विधानसभा चुनाव में 11 जिलों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं
देखें VIDEO: UP Phase-1 Polling के बीच अजय टेनी के बेटे को जमानत, BJP के लिए भारी पड़ेगा ये फैसला?
गाजियाबाद में विधानसभा वाइज वोटिंग प्रतिशत (दोपहर 3 बजे तक)
लोनी- 46.83%
मुरादनगर- 48%
साहिबाबाद- 37.76%
गाजियाबाद- 39.20%
मोदीनगर- 52.62%
धौलाना- 45.20%
कुल- 44.94
देखें VIDEO: Phase-1 Polling: पश्चिम UP की 58 सीटों पर वोटिंग, किन मुद्दों पर वोटर कर रहे 'वोट की चोट'
गौतमबुद्ध नगर में विधानसभा वाइज दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
नोएडा- 43%
दादरी- 49%
जेवर- 53%
कुल- 47.25%
ये भी पढ़ें... UP चुनाव: वोट डालते वक्त वीडियो बनाकर किया शेयर, पार्टी कार्यकर्ता गिरफ्तार
सपा ने ट्वीट किया, आगरा की बाह विधानसभा-94 में बूथ जैदपुर में किसी को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. चुनाव आयोग संज्ञान ले और सुचारू-निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे.
ये भी पढ़ें: UP चुनाव: RLD चीफ जयंत चौधरी ने जनता से की वोटिंग की अपील, खुद नहीं करेंगे मतदान, बताई वजह
यूपी में पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 35.03% मतदान हुआ.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट किया, अभी वोटिंग का आधा दिन भी नहीं हुआ है और विपक्ष ने अपनी पूरी हार मान ली है. अपने बूथों पर सन्नाटा देख कर EVM को दोष देना शुरू हो गया है!
सपा ने पहले चरण के मतदान के दौरान गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा का आरोप है कि कैराना और शामली में गरीब वोटरों को धमकी दी जा रही है और उन्हें लाइन से हटाया जा रहा है. इतना ही नहीं सपा ने आरोप लगाया कि मेरठ की सिवालखास विधानसभा -43, बूथ संख्या 81, 82 पर वोट डालने पहुंच रहे मतदाताओं को कहकर लौटाया जा रहा है कि "आपका मतदान हो चुका है.
इसके अलावा सपा ने आरोप लगाया कि आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ नंबर 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी दे रहे हैं. सपा ने कहा, चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें.
आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ नंबर 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें। @ECISVEEP @OfficeOfDMAgra
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022
किसान नेता राकेश टिकैत पत्नी, बहू और बेटे के साथ वोट डालने पहुंचे#UttarPradeshElections@chitraaum pic.twitter.com/5kItQovdLf
— AajTak (@aajtak) February 10, 2022
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया, जयंत चौधरी के लिए यह कितना जिम्मेदाराना है कि वे इसलिए वोट न डाले, क्योंकि उनकी चुनावी रैली है? वह क्या संदेश दे रहे हैं? क्या उन्होंने जीतने की चाहत को पहले ही छोड़ दिया है. जब वे खुद वोट डालने को लेकर गंभीर नहीं हैं तो लोग आरएलडी को वोट क्यों करें?
11 बजे तक कहां कितना मतदान
आगरा में 20.30 %
अलीगढ़ 17.91%
बागपत 22.30%
बुलंदशहर 21.62%
गौतम बुद्ध नगर 19.23%
गाजियाबाद 18.24%
हापुर 22.80%
मथुरा 20.73%
मेरठ 18.54 %
मुजफ्फरनगर 22.65%
शामली 22.83%
(इनपुट- संतोष)
कैराना के बूथ नंबर 255 और 245 पर ईवीएम खराब हुई है. प्रशासन इन्हें ठीक करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि वोटर 2-3 घंटे से मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी ने कहा, पहले 2 घंटों में मतदान 7.93% हुआ है. सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है. कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी, लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया है.
बुलंदशहर की सात विधानसभा सीटों पर 11:00 बजे तक 21.62% मतदान हुआ.
न्यू यूपी का नया नारा :
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 10, 2022
विकास ही विचारधारा बने!
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पत्नी रमावती देवी ने डाला वोट. कल्याण सिंह का पिछले साल 21 अगस्त को लखनऊ में निधन हो गया था.
करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एसपी बघेल ने आगरा में अपना वोट डाला
चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक औसत 7.93% वोट डाले गए हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि 58 सीटों में किसी भी सीट पर गंभीर शिकायत नहीं मिली है. न ही कहीं से बूथ कैपचरिंग जैसी घटना सामने आई है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि सीएम योगी पर हिंदू मुस्लिम करने का दबाव है. संघ ने ऐसा करने के लिए दबाव बनाया है. टिकैत ने कहा, इनके अंदर की अपनी रिपोर्ट है कि इन्हें 140 सीटें आ रही हैं अब कुछ बढ़ाने में लगे हुए हैं 140 से 165 के बीच में बीजेपी को सीट आएगी, यह इनकी अपनी रिपोर्ट है. लेकिन अब भी यही कोशिश में लगे हुए हैं कि बस सत्ता नहीं जानी चाहिए किसी भी तरह. लोग इन से नाराज है वोट नहीं दे रहे हैं लेकिन यह गड़बड़ी में लगे हुए हैं. (इनपुट- कुणाल)
पहले चरण में 9 बजे तक औसत 8% मतदान
मथुरा में 8.36 फीसदी
हापुड़ में 8.16 फीसदी मतदान
मेरठ में 9 फीसदी मतदान
बुलन्दशहर में 7.34 फीसदी मतदान
बागपत 8.2 फीसदी मतदान
गाज़ियाबाद 8 फीसदी मतदान
आगरा 8.1 फीसदी मतदान
मथुरा 8.36 फीसदी वोटिंग
(इनपुट- संतोष)
पहले चरण में सरधना में भी वोटिंग हो रही है. सरधना के पोलिंग स्टेशनों पर वोटरों का काफी उत्साह दिख रहा है. बूथ पर लंबी लंबी लाइनें नजर आ रही हैं.
Voting underway at a polling booth in Sardhana Assembly constituency of Uttar Pradesh in the first phase of polling pic.twitter.com/Z22o1Pe0MB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने साढ़े 8 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है.
बागपत में मतदाताओं का जोश हाई है. यहां के जैन इंटर कॉलेज में बड़ी संख्या में लोग वोट डालने पहुंचे. यहां लोग लंबी लंबी लाइनों में लगकर वोट डाल रहे हैं.
People queue up at Jain Inter College in Baghpat as they cast their votes for the first phase of #UttarPradeshElections pic.twitter.com/0bY5UNDIp0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022
तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग। @ECISVEEP @dm_shamli
उधर, सपा ने मेरठ में अधिकारियों पर वोटिंग न शुरू कराने का आरोप लगाया है. सपा ने ट्वीट किया, मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं. चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं.
मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं। चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं।@ECISVEEP
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022
मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर वोटिंग शुरू हो गई है. यहां ईवीएम खराब होने के चलते 1 घंटे देरी से शुरू हुई वोटिंग.
शामली DM जसजीत कौर ने कहा, जिले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली है. कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है. सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है. हमारे जिले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है.
बीजेपी सांसद राकुमार चाहर ने आगरा में पोलिंग बूथ पर डाला अपना वोट. उन्होंने कहा, यह लोकतंत्र का बड़ा पर्व है. मैं सभी से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करता हूं.
BJP MP Rajkumar Chahar casts his vote at a polling booth in Agra.#UttarPradeshElections pic.twitter.com/OJRHk5Li0P
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
राजनाथ सिंह ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें.
जेपी नड्डा ने कहा, उत्तर प्रदेश की महान जनता ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनते देखा है. यहां प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सुशासन की सरकार को देखा है. आज आपके पास राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, देश को हर डर से आजाद करो, बाहर आओ, वोट करो!
यूपी में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है. घने कोहरे और ठंड के बावजूद लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं. लंबी लंबी लाइनों में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि वे पहले मतदान करेंगे, बाद में जलपान करेंगे.
यूपी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा वोट डालने से पहले गोवर्धन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा पाठ की. इसके बाद श्रीकांत शर्मा वोट डालने के लिए बूथ पहुंचे.
UP Minister and BJP candidate from Mathura, Shrikant Sharma offers prayers at Govardhan Temple here, as voting for the first phase of #UttarPradeshElections gets underway. pic.twitter.com/8KIgMcENNO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
सीएम योगी ने कहा, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है. मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है.
यूपी में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. हालांकि, कहीं कहीं ईवीएम खराब की शिकायतें सामने आई हैं. मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर EVM खराब मिली है. इसके चलते अभी वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है.
यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.
People form queues at booth number 299 - at Public Inter College - in Kairana as voting for the first phase of #UttarPradeshElections begins. pic.twitter.com/GYEBLkXypH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
अलीगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. पहले चरण में 7 विधानसभा सीटों के 60 प्रत्याशियों क़िस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. अलीगढ़ में 27 लाख 65 हजार मतदाता प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला करेंगे.
इनपुटः अकरम खान
उत्तर प्रदेश के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. वोटिंग के लिए भैरव देवरस सरस्वती विद्यालय, नोएडा सेक्टर 12 और कैम्ब्रिज स्कूल नोएडा सेक्टर 27 को कुछ इस तरह से सजाया गया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022
पहले चरण के मतदान से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो के जरिए सरकार की उपलब्धियां गिनवाई हैं. योगी आदित्यान ने कहा, 'अब बड़े निर्णय का समय आ गया है. पिछले 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने जो कुछ भी किया, वह बहुत प्रतिबद्धता के साथ किया है और जो कुछ भी कहा आपके भरोसे को ध्यान में रखते हुए उसे निभाया. आपने सब कुछ देखा है और इन चुनावों तक आते-आते ध्यान से सब कुछ सुना है. मुझे आपसे अपने दिल की एक बात कहनी है. इन 5 सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ है. उत्तर प्रदेश के सभी एक लाख गांव में सभी घरों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई गई है.'
पहले चरण के मतदान में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लें इसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट अपील की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...'
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण में कई सीटें हैं जिन पर सबकी नजर रहेगी. हालांकि लोगों की निगाहें इन 5 हॉट सीटों पर रहने वाली है.
1. कैराना
2. मथुरा
3. मुजफ्फरनगर
4. जेवर
5. आगरा ग्रामीण
पहले चरण के मतदान में 623 प्रत्याशी मैदान में हैं. मथुरा सीट पर सबसे अधिक 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. अलीगढ़ की नगला सीट पर सबसे कम 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण में 22783739 मतदाता वोट डालेंगे.
पहले चरण के मतदान में जेवर विधानसभा सीट पर भी मतदान होने वाले हैं. इस सीट पर बीजेपी के दो विधायक मैदान में हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है. एक तरफ बीजेपी ने इस सीट से अपने पुराने विधायक धीरेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं 2017 के चुनाव में बीजेपी की टिकट पर मीरापुर से चुनाव जीतने वाले अवतार सिंह भड़ाना सपा की टिकट से मैदान में हैं.
पहले चरण की वोटिंग के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पहली बार 243 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथ पूरी व्यवस्था के साथ वोटिंग के लिए तैयार हैं. कुछ बूथों को खास तरह के गुब्बारों, रिबन से सजाया गया है. पोलिंग बूथों को इस तरह सजाने का मुख्य मकसद लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए आकर्षित करना है.
2017 कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी सफलता मिली थी. पहले चरण की 58 विधानसभा सीटों की बात की जाए तो इनमें बीजेपी को 53 सीटों पर जीत मिली थी. मोदी लहर का भरपूर फायदा बीजेपी को मिला. वहीं यह भी माना जा रहा है कि पहले चरण से जिस तरह की लहर बनेगी उसका असर बाकी के चरण पर भी पड़ना तय है.
पहले चरण में राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख और चौधरी चरण सिंह के उत्तराधिकारी जयंत चौधरी पर सबकी निगाहें टिकी हुईं हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मुस्लिम जाट कॉम्बिनेशन की चर्चा पूरे पश्चिमी यूपी में हो रही है और आरएलडी का हमेशा से ही जाट वोटरों पर गहरा प्रभाव रहा है. मुजफ्फरनगर दंगों के बाद 2017 चुनाव में जाट वोटर्स बीजेपी की तरफ गए हैं, लेकिन इन चुनावों में बदले हुए समीकरणों को देखकर यह कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी का दबदबा देखने को मिल सकता है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि हर मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 800 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल व 27 कंपनी पीएसी लगाई गई है. इसके अलावा 9464 निरीक्षक व उप निरीक्षक, 59030 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 48136 होमगार्ड, 505 पीआरडी जवान और 6061 चौकीदारों को निर्वाचन ड्यूटी में लगाया गया है.
पहले चरण में पर्यवेक्षण के लिए हर जिले के कम से कम 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया जाएगा. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है और ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 9 मंत्रियों की किस्मत भी दांव लगी हुई है. इसमें सुरेश राणा, पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (छाता), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल (मुजफ्फरनगर), स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग (गाजियाबाद), वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, समाज कल्याण राज्य मंत्री जीएस धर्मेश, वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा (शिकारपुर), डॉ जीएस धर्मेश (आगरा कैंट) और जलशक्ति व बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री दिनेश खटीक (हस्तिनापुर) का नाम शामिल है.
पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा इन 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है.