scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022 Phase 2 Updates: यूपी में दूसरे चरण का मतदान, 55 सीटों पर पड़े 62.82 फीसदी वोट

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 फरवरी 2022, 12:39 AM IST

Uttar Pradesh 2nd Phase Vidhan Sabha Elections 2022: यूपी में आज दूसरे चरण के लिए मतदान हुए. इस चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए सूबे के 9 जिलों में वोटिंग हुई. सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले की 55 विधानसभा सीटों पर कुल 2.02 करोड़ मतदाता थे.

यूपी में आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान वोट डालने पहुंचे वोटर यूपी में आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान वोट डालने पहुंचे वोटर

हाइलाइट्स

  • यूपी में दूसरे चरण के मतदान में 55 सीटों पर वोटिंग
  • यूपी में दूसरे चरण में 586 उम्मीदवार मैदान में हैं
  • यूपी में 3 बजे तक 51.93% वोटिंग
  • यूपी में 1 बजे तक 39.07 फीसदी वोटिंग हुई

2nd Phase Uttar Pradesh Vidhan Sabha Elections 2022: यूपी में आज दूसरे चरण की वोटिंग हुई. इसमें 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले की 55 विधानसभा सीटों पर 2.02 करोड़ मतदाता थे. बता दें कि दूसरे चरण में 9 जिलों से 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव से जुड़ी हर अपडेट aajtak.in पर पढ़ें...

10:55 PM (3 वर्ष पहले)

सुभासपा का आरोप- अरविंद राजभर के नामांकन के दौरान हुआ हमला

Posted by :- Bikesh Tiwari

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि वाराणसी की शिवपुर सीट से पार्टी उम्मीदवार अरविंद राजभर के नामांकन के दौरान हमला हुआ. पार्टी की ओर से पुलिस की मौजूदगी में हमले का आरपो लगाते हुए जिलाधिकारी और वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग की गई है. अरविंद राजभर, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के पुत्र हैं. पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर और अरविंद राजभर को सुरक्षा देने की मांग की है.

10:32 PM (3 वर्ष पहले)

ओवैसी बीजेपी के नफरत वाले प्लेटफॉर्म के नेता- ओमप्रकाश राजभर

Posted by :- Bikesh Tiwari

ओमप्रकाश राजभर ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे बीजेपी के नफरत वाले प्लेटफार्म के नेता हैं. कर्नाटक के कांग्रेस नेता जमील अहमद का मुस्लिम महिलाओं के हिजाब न पहनने पर रेप वाले बयान पर कहा कि बच के रहें. कहीं-कहीं उन्हीं का रेप न हो जाए. वे अपने बेटे अरविंद राजभर का वाराणसी के शिवपुर विधानसभा से नामांकन कराने जिला मुख्यालय पहुंचे थे.

9:30 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव के दूसरे चरण में 62.82 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 62.82 फीसदी वोटिंग हुई है.

8:50 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 61.80 फीसदी मतदान, गोवा में 78.94 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Bikesh Tiwari

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 सीटों पर 61.80 फीसदी मतदान हुआ है. गोवा में 78.94 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि, ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं.

Advertisement
8:25 PM (3 वर्ष पहले)

मणिपुरः करगिल शहीद के घर पहुंचे राजनाथ, किया लंच

Posted by :- Bikesh Tiwari

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को मणिपुर में थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करगिल के युद्ध में शहीद सैनिक युमनाम कल्लेशर कॉम के घर पहुंचे और वहीं लंच किया.

7:56 PM (3 वर्ष पहले)

ओवैसी की पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

Posted by :- Bikesh Tiwari

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने यूपी चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. ओवैसी की पार्टी ने वाराणसी नॉर्थ विधानसभा सीट से हरीश मिश्रा और वाराणसी दक्षिण से परवेज कादिर खान को टिकट दिया है. आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से पार्टी ने शाह आलम उर्फ गुड्‌डू जमाली को टिकट दिया है.

7:31 PM (3 वर्ष पहले)

बरेली में शाम 6 बजे तक 61.04 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बरेली जिले की विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ. बरेली जिले में शाम 6 बजे तक 61.04 फीसदी मतदान हुआ है.

6:48 PM (3 वर्ष पहले)

सपा ने फिर की आईपीएस लक्ष्मी सिंह के तबादले की मांग

Posted by :- Bikesh Tiwari

समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर लखनऊ की आईजी रेंज के पद पर कार्यरत पुलिस अधिकारी लक्ष्मी सिंह के लखनऊ से बाहर तबादले की मांग की है. नरेश उत्तम पटेल ने लिखा है कि लक्ष्मी सिंह अपने पति लखनऊ जनपद की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजेश्वर सिंह के लिए मतदान का दबाव बना रही हैं. इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है. उन्होंने अपने पत्र में ये भी लिखा है कि लक्ष्मी सिंह को लखनऊ से बाहर स्थानांतरित कराने के लिए 7 फरवरी को शिकायत और 11 फरवरी को शिकायत का रिमाइंडर पत्र दिया गया जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवालिया निशान लग रहा है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बंगाल में एक आईपीएस अधिकारी के तबादले का उदाहरण भी दिया है.

6:36 PM (3 वर्ष पहले)

बदायूं में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, मनाने में जुटा प्रशासन

Posted by :- Bikesh Tiwari

बदायूं के शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के नरौ गांव के निवासियों ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का बहिष्कार कर दिया है. एसडीएम सदर बीपी वर्मा ने इस संबंध में बताया कि ग्रामीण, गांव में उझानी नगर पालिका से गंदा पानी आने का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ये गंदा पानी उनके खेत में भर जाता है. इससे पीने योग्य पानी भी प्रदूषित हो रहा है. एसडीएम ने ये भी कहा कि प्रशासन ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
6:31 PM (3 वर्ष पहले)

यूपीः बिजनौर में शाम 5 बजे तक 61.44 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के बिजनौर में शाम 5 बजे तक 61.44 फीसदी मतदान हुआ है. विधानसभावार देखें तो बढ़ापुर में 59.8, बिजनौर में 61.7, चांदपुर में 62.6, धामपुर में 63.94, नगीना में 61.02, नजीबाबाद में 59.89, नहटौर में 59.6 और नूरपुर में 63.3 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.

6:28 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनावः सहारनपुर में सबसे ज्यादा, शाहजहांपुर में सबसे कम मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग जारी है. शाम पांच बजे तक सहारनपुर जिले में सबसे ज्यादा 67.05 और शाहजहांपुर जिले में सबसे कम 55.20 फीसदी मतदान हुआ है. अमरोहा में 66.15, बरेली में 57.68, बिजनौर में 61.44, बदायूं में 55.98, मुरादाबाद में 63.46, रामपुर में 60.10 और संभल में 56.88 फीसदी मतदान हुआ है.

5:55 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में शाम 5 बजे तक 60 फीसदी से अधिक मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक सूबे में 60.44 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. गोवा में 75.29 फीसदी वोटिंग हुई है.

5:40 PM (3 वर्ष पहले)

सपा की मांग- निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे प्रशासन

Posted by :- Bikesh Tiwari

समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है. ये गंभीर आरोप है. सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से इसका संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने की मांग की है.

5:20 PM (3 वर्ष पहले)

योगी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा खारिज

Posted by :- Bikesh Tiwari

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार चेतना पांडेय का पर्चा खारिज हो गया है. पर्चा खारिज होने के बाद नाराज कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कचहरी पहुंचीं और वहीं धरने पर बैठ गईं. चेतना ने दावा किया है कि जबसे उन्होंने नामांकन किया है, तभी से उनपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था.

Advertisement
4:13 PM (3 वर्ष पहले)

शिवपाल का ट्वीट- आ रहे हैं अखिलेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा है कि आ रहे हैं अखिलेश.

शिवपाल का ट्वीट- आ रहे हैं अखिलेश
4:11 PM (3 वर्ष पहले)

बरेली में 3 बजे तक 50.87 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के बरेली जिले में शाम 3 बजे तक 50.87 फीसदी मतदान हुआ है.

4:11 PM (3 वर्ष पहले)

सहारनपुर में सांसद ने किया मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

सहारनपुर लोकसभा सीट से सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

4:08 PM (3 वर्ष पहले)

मुख्तार अब्बास नकवी चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे

Posted by :- Bikesh Tiwari

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अंसारी चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच गए हैं.

3:56 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में शाम 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी में शाम 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान हुआ है.

Advertisement
3:54 PM (3 वर्ष पहले)

बिजनौर में शाम 3 बजे तक 51.81 फीसदी मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिजनौर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. शाम 3 बजे तक जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर 51.81 फीसदी मतदान हुआ है. बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र में 51.2, बिजनौर में 51.8, चांदपुर में 51.7 और धामपुर विधानसभा क्षेत्र में 54.01 फीसदी मतदान हुआ है. नगीना विधानसभा क्षेत्र में 51.4, नजीबाबाद में 56.84, नहटौर में 51.2 और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में शाम 3 बजे तक 46.2 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा में 3 बजे तक 60 फीसदी से अधिक मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

गोवा की 40 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. सूबे में शाम 3 बजे तक 60.18 फीसदी मतदान हुआ है.

3:47 PM (3 वर्ष पहले)

up election voting percentage today: यूपी में 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 51.93 फीसदी मतदान हो चुका है. वोटिंग में सबसे आगे फिलहाल अमरोहा जिला है.

3:31 PM (3 वर्ष पहले)

विजय मिश्रा का टिकट कटा, निषाद पार्टी ने विपुल दुबे को बनाया उम्मीदवार

Posted by :- Bikesh Tiwari

भदोही की ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विजय मिश्रा का टिकट काटकर निषाद पार्टी ने विपुल दूबे को प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी निषाद पार्टी के टिकट पर विजय मिश्रा 2017 में विधानसभा चुनाव जीते थे. विजय मिश्रा इस समय जेल में हैं.

2:56 PM (3 वर्ष पहले)

BJP की EC से शिकायत - पर्दानशीं महिलाओं की हो पहचान, हो रहा फर्जी मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि पर्दानशीं महिलाओं की पहचान कराए बिना ही मतदान कराया जा रहा है, इससे फर्जी मतदान हो रहा.

Advertisement
2:40 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी सरकार पर बरसे आजम खान के बेटे

Posted by :- Vishnu Rawal

रामपुर में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज़म ख़ान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह भाजपा की गलतफहमी है. 10 मार्च को भाजपा शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी.

2:23 PM (3 वर्ष पहले)

Hijab Row: 'जो चीज जितनी ढकी, उतनी खूबसूरत'

Posted by :- Vishnu Rawal

 

1:46 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 1 बजे तक 39.07 फीसदी वोटिंग हुई

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. 55 सीटों पर 1 बजे तक 39.07 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

1:05 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरे चरण में मुस्लिम वोटरों का दबदबा!

Posted by :- Vishnu Rawal

 

12:09 PM (3 वर्ष पहले)

असमोली विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी पर हमला

Posted by :- Vishnu Rawal

संभल जनपद में असमोली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी को ओवरटेक कर हमला किया गया है. हमलावर लाठी डंडों से लैस थे. बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
12:05 PM (3 वर्ष पहले)

सपा का चुनाव आयोग को पत्र- की EVM की शिकायत

Posted by :- Vishnu Rawal

दूसरे चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें मतदान प्रक्रिया में समस्याओं को लेकर शिकायत की गई है. ईवीएम खराब होने की EC से शिकायत की गई है. कहा गया है कि अलग-अलग जगहों पर EVM में दिक्कत आई. कहा गया है कि सहारनपुर, बरेली और संभल के वोटिंग सेंटर पर EVM खराब हुई थी.

12:02 PM (3 वर्ष पहले)

देखें किस के बीच है कांटे की टक्कर!

Posted by :- Vishnu Rawal

 

11:34 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 11 बजे तक कितना मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में दूसरे चरण की 55 सीटों पर 11 बजे तक 23.03 फीसदी मतदान हुआ है. वोटिंग के चार घंटे पूरे हो चुके हैं. 11 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ, देखिए -

रामपुर: 21.58%
अमरोहा: 22.97%
मुरादाबाद: 10.27% 
बदायूं: 9.68%
सहारनपुर: 12.46%

11:32 AM (3 वर्ष पहले)

रामदेव बोले - सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ करें वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

योग गुरु बाबा रामदेव ने आज दादूबाग स्थित बूथ नंबर 105 पर वोट डाला. उनके साथ आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद थे. रामदेव ने कहा है कि हमें देश के लिए और ऐसी शक्तियों के खिलाफ मतदान करना चाहिए जो देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य कर रही है और हमें सबसे पहले मतदान करना चाहिएय
 

11:29 AM (3 वर्ष पहले)

संतोष गंगवार बोले - फिर बनेगी बीजेपी सरकार

Posted by :- Vishnu Rawal

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संतोष गंगवार ने वोट डालने के बाद आजतक से बातचीत की. वह बोले कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में विकास कार्य हुआ है दोबारा उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और लोग भारी संख्या में वोट डाल रहे हैं. बरेली के सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री संतोष गंगवार अपने परिवार के साथ बरेली में वोट डाले पहुंचे थे. गंगवार ने कहा कि पिछली बार बरेली की सभी नौ विधानसभा सीटों पर पूरी तरह से भाजपा का कब्जा हुआ था, इस बार भी सभी नौ सीटों पर बीजेपी जीतेगी.

Advertisement
10:50 AM (3 वर्ष पहले)

बरेली में ठीक कराई गई खराब EVM

Posted by :- Vishnu Rawal

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बरेली में हर बूथ पर पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. जिला अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. सुबह के वक्त कुछ जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली थी जिन्हें तत्काल ठीक करवा दिया गया. संवेदनशील बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात हैं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान करने की अपील भी की है.

10:44 AM (3 वर्ष पहले)

सहारनपुर में EVM खराब, एक घंटे से लाइन में खड़े वोटर

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच सहारनपुर में वोटिंग मशीन नहीं चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र में लोग पिछले एक घंटे से लाइन में खड़े हैं और वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं. यहां ईवीएम काम नहीं कर रही है.
 

10:23 AM (3 वर्ष पहले)

चंद्रशेखर आजाद बोले -  पौधे को वृक्ष बनने में समय लगता है

Posted by :- Vishnu Rawal

दूसरे चरण के मतदान के बीच भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह नया चुनाव है लोगों तक पहुंचने में थोड़ा सा वक्त लग गया. इस बार हमारे लिए नतीजे आएंगे हम भी जानते हैं कि पौधे को वृक्ष बनने में समय लगता है इसलिए हम धैर्य से चुनाव लड़ रहे हैं. पेड़ बनने में वक्त लगेगा.

उत्तर प्रदेश में भी हम बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. मुश्किल हालात हैं लेकिन नामुमकिन कुछ भी नहीं है और इसलिए हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. (इनपुट - कुमार कुणाल)

10:06 AM (3 वर्ष पहले)

डीपी यादव ने बेटे-बहू संग डाला वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

बदायूं में DP यादव और उनके बेटे, बहू ने वोट डाला. डीपी यादव के बेटे कुणाल यादव विदेश से पढ़कर आये हैं. वह इस बार सहसवान विधान सभा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

10:04 AM (3 वर्ष पहले)

वोट डालने घोड़े से पहुंचे

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच संभल में एक व्यापारी जिनका नाम प्रवीण है, वह घोड़े से वोट डालने वोटिंग सेंटर पहुंचे.

Advertisement
9:56 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में 9 बजे तक 9.45 फीसदी मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 9.45% वोटिंग हुई है. इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 5.15% मतदान हुआ है, वहीं गोवा विधानसभा चुनाव में 11.04% वोटिंग हुई है.

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव: 9 बजे तक कहां पड़े कितने वोट?

Posted by :- Vishnu Rawal
9:44 AM (3 वर्ष पहले)

Assembly Election: क्यों मतदान वाली स्‍याही मिटाना इतना मुश्किल, देश में कहां बनती है ये Ink?

Posted by :- Vishnu Rawal

 

9:42 AM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने की वोट की अपील

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि उप्र के मेरे प्यारे बहनों-भाइयो, विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए. उत्तरप्रदेश में एक नई राजनीति, जनता के मुद्दों वाली राजनीति के लिए अपना वोट डालिए.

9:33 AM (3 वर्ष पहले)

जितिन प्रसाद बोले - 300 से ज्यादा सीट जीतेगी बीजेपी

Posted by :- Vishnu Rawal

शाहजहांपुर में भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने वोट किया. वह बोले कि, "मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में भाजपा की 300 से ज़्यादा सीटें आएंगी.

Advertisement
9:32 AM (3 वर्ष पहले)

UP Voting LIVE: बिजनौर में 9.2%, बरेली में 8.1% मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

वोटिंग के ढाई घंटे बीत चुके हैं. 7-9 बजे तक बिजनौर में 9.2 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं बरेली में 9 बजे तक 8.1 फीसदी मतदान हुआ. अमरोहा जिले की बात करें को इसकी अमरोहा विधानसभा सीट पर 9 बजे तक 10.64 फीसदी, नौगांवा में 10.76, हसनपुर में 10.93 फीसदी, धनौरा में 10.98 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं सहारनपुर जिले में सुबह 9:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत लगभग 10% रहा है.

9:04 AM (3 वर्ष पहले)

वोट के लिए लाइन में लगे मंत्री नकवी

Posted by :- Vishnu Rawal

राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखें. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, 'मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज़्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.'

8:59 AM (3 वर्ष पहले)

आकाश सक्सेना बोले - आजम खान का गढ़ नहीं रामपुर

Posted by :- Vishnu Rawal

रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार और आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आकाश सक्सेना ने दावा किया कि इस बार बीजेपी जीतने जा रही है. वह बोले कि रामपुर आजम खान का गढ़ नहीं है, कोई इलाका किसी का गढ़ नहीं होता बीजेपी ऐतिहासिक तौर पर रामपुर जीतने जा रही.
 

8:56 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव ने सिर्फ भैंस चोरी, बकरी चोरी चलाई - हैदर अली खान

Posted by :- Vishnu Rawal

रामपुर जिले की स्वार टांडा सीट पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) से चुनाव लड़ रहे नवाब काजिम के बेटे हैदर अली खान ने कहा कि आजम खान की जुबान अब बंद हो रही है, वह जेल में हैं और उनके बेटे भी जेल जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव ने सिर्फ भैंस चोरी, बकरी चोरी चलाई, लोगों के मुद्दे नहीं उठाए.

8:15 AM (3 वर्ष पहले)

मायावती बोलीं- डर और लालच से मुक्त होकर वोट डालें

Posted by :- Vishnu Rawal

दूसरे चरण के मतदान के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा कीजिए. सभी प्रकार की लालच व भय आदि से मुक्त होकर वोट डालने के संवैधानिक हक का इस्तेमाल कीजिए. आप सबका एक-एक वोट देश के संविधान व इसके लोकतंत्र की असली ताकत व गारण्टी है. आपके इस प्रयास में बीएसपी हमेशा आपके साथ खड़ी है.

Advertisement
8:03 AM (3 वर्ष पहले)

cm yogi interview: सीएम योगी बोले - वोटर्स ने अखिलेश को 'ठंडा' किया

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया. इसमें सीएम योगी ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के बाद साफ है कि बीजेपी सरकार बनाएगी. योगी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद वोटर्स ने अखिलेश-जयंत को ठंडा कर दिया है.

8:00 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव - जयंत चौधरी बोले - प्यार, सौहार्द के लिए करें वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

RLD के जयंत चौधरी ने दूसरे चरण के मतदान के लिए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि आज प्यार, सौहार्द, भाईचारा और विकास के लिए वोट करें.

7:58 AM (3 वर्ष पहले)

uttar pradesh election: बदायूं जिले की 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में दूसरे चरण का मतदान जारी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की 6 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. बदायूं की बिल्सी विधानसभा के उझानी नगर पालिका के मतदान केंद्र पर पहुंचकर यूपी तक की टीम ने कुछ मतदाताओं से बात की. लोगों का कहना है कि वह पहले मतदान कर रहे हैं, बाद में जलपान करेंगे. (इनपुट - अंकुर चतुर्वेदी)

बदायूं की सियासी तस्वीर
कुल मतदाता-23,85,897
पुरुष-12,81,273
महिला -11,04,457

बिल्सी विधानसभा
पुरुष मतदाता-225176
महिला मतदाता-195351
कुल-420580

सहसवान विधानसभा
पुरुष-227675
महिला-198159
कुल-425856

बिल्सी विधानसभा
पुरुष-191719
महिला-163060
कुल-354812

बदायूं सदर विधानसभा
पुरुष-200172
महिला-175178
कुल-375370

शेखपुर विधानसभा
पुरुष-215416
महिला-187277
कुल-402701

दातागंज विधानसभा
पुरुष-221115
महिला-185432
कुल-406578

7:53 AM (3 वर्ष पहले)

संभल में लोग बोले - अच्छी शिक्षा, नौकरी के नाम पर दिया वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

दूसरे चरण के मतदान में संभल में वोटिंग जारी है. आजतक से वोटर्स ने कहा कि उन्होंने अच्छी शिक्षा, रोड, विकास और नौकरियों के नाम पर वोट दिया है. संभल की चार विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें असमोली, संभल, गुन्नौर और चंदौसी शामिल है. चार सीटों पर कुल 60 फीसदी जनसंख्या मुस्लिम-यादव वोटर्स की है. (इनपुट - समर्थ)

7:41 AM (3 वर्ष पहले)

शाहजहांपुर और रामपुर हैं प्रमुख सीट

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी चुनाव के दूसरे चरण में शाहजहांपुर और रामपुर विधानसभा सीट पर सबकी नजरें हैं. शाहजहांपुर विधानसभा सीट से वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना नौवीं दफे विधानसभा पहुंचने की कोशिश में हैं. रामपुर विधानसभा सीट से रामपुर के सांसद आजम खान चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement
7:25 AM (3 वर्ष पहले)

पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम - मोदी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी, गोवा और उत्तराखंड के चुनाव पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!'

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं और मातृशक्ति से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट प्रदेश का उज्जवल व सुरक्षित भविष्य तय करेगा. इसलिए आप स्वयं भी मतदान करें साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.

7:24 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव के लिए सीएम योगी का ट्वीट

Posted by :- Vishnu Rawal

दूसरे चरण की वोटिंग के लिए सीएम योगी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, भाजपा की डबल इंजन सरकार मे निर्धनों के 'अपने घर का सपना' साकार हो रहा है. 'सभी को घर' के लक्ष्य को सिद्ध करते हुए 'PM आवास योजना' से जनपद हाथरस के 8,647 वंचितों को भाजपा सरकार ने 'पक्का आवास' उपलब्ध कराया है. हम अंत्योदय के पथ पर सतत क्रियाशील हैं.

7:17 AM (3 वर्ष पहले)

UP Elections- यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश: राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हुआ. शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. बाद में उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया. उन्होंने कहा, "हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे. शाहजहांपुर में 6 सीटें जीतेंगे.

6:47 AM (3 वर्ष पहले)

स्वार से मैदान में हैं अब्दुल्ला आजम 

Posted by :- Hemant Pathak

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को सपा ने स्वार सीट से मैदान में उतारा है. उन्हें एक अन्य राजनीतिक परिवार के उत्तराधिकारी हैदर अली खान, रामपुर के नवाबों के खिलाफ खड़ा किया गया है, जो भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

6:45 AM (3 वर्ष पहले)

60 हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात

Posted by :- Hemant Pathak

उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि 60,000 से अधिक पुलिस कर्मी और अर्धसैनिक बलों की लगभग 800 कंपनियां चुनाव के दिन ड्यूटी पर होंगी. अधिकारियों ने कहा कि 12538 में से 4,917 मतदान केंद्रों अधिक सुरक्षा रहेगी.

Advertisement
6:17 AM (3 वर्ष पहले)

पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी

Posted by :- Hemant Pathak

दूसरे चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, उन जिलों के एंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाकर पुलिस जांच कर रही है. सभी मतदान केंद्रों पर CAPF, पुलिस, होमगार्ड और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन ड्रोन से नजर रखेगा. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है.
 

5:46 AM (3 वर्ष पहले)

निगरानी के लिए 1793 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए

Posted by :- Hemant Pathak

मतदान की निगरानी के लिए चुनाव आयोग की ओर से 51 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक और 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. इनके अतिरिक्त 1793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2806 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं.

5:25 AM (3 वर्ष पहले)

दूसरे चरण के लिए 23404 मतदेय स्थल बनाए

Posted by :- Hemant Pathak

यूपी चुनाव के दूसरे चरण में कुल 23404 मतदेय स्थल और 12544 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 252 आदर्श मतदान केंद्र और 127 महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं. 

5:23 AM (3 वर्ष पहले)

चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था 

Posted by :- Hemant Pathak

मतदान पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कराया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
 

5:21 AM (3 वर्ष पहले)

2.02 करोड़ वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग

Posted by :- Hemant Pathak

यूपी में आज सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर में मतदान होगा. दूसरे चरण में 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.08 करोड़ पुरुष, 94 लाख महिला तथा 1269 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

Advertisement
5:19 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

यूपी में आज दूसरे चऱण में वोटिंग होनी है. लिहाजा 9 जिलों में मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद कर देंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 55 सीटों के लिए मतदान होगा. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी.
 

Advertisement
Advertisement