उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल शुरू हो गई है और भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी से ही कमर कसी जा रही है. उत्तर प्रदेश में भाजपा के नए उपाध्यक्ष और पूर्व अफसर एके शर्मा भी अब चुनावों की तैयारी में जुटे हैं.
एके शर्मा का कहना है कि यूपी के लोग पीएम नरेंद्र मोदी को अभी भी उतना ही चाहते हैं, जितना 2014 में चाहते थे. ऐसे में चुनाव जीतने के लिए उनका नाम ही काफी है.
इसी महीने 20 तारीख को यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को लिखी एक चिट्ठी में एके शर्मा ने कहा, ‘मेरी राय है कि यूपी के लोग आज भी पीएम मोदी को उतना ही चाहते हैं, जितना 2013-14 में चाहते थे. चुनाव जीतने के लिए सिर्फ पीएम मोदी का नाम और संरक्षण ही काफी है.’
उत्तर प्रदेश भाजपा का उपाध्यक्ष नियुक्त करने के लिए मा० अध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह जी को धन्यवाद पत्र।
— A K Sharma (@aksharmaBharat) June 21, 2021
हरि प्रसाद कछु दुर्लभ नाहीं।#aksBJP @BJP4India @BJP4UP @RSSorg @narendramodi @JPNadda @AmitShah @swatantrabjp @sunilbansalbjp @myogiadityanath @RadhamohanBJP pic.twitter.com/ihZnLfqCYi
एके शर्मा ने कहा कि वो अपनी ओर से पूरी मेहनत करेंगे. मुझे यकीन है कि आपकी और सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी को पिछले विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी. अपने लेटर में एके शर्मा ने प्रदेश बीजेपी का शुक्रिया अदा किया.
एके शर्मा ने कहा कि 2001 से 2021 तक मेरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का मौका मिला है. ऐसे में मैं उस अनुभव को यहां पर काम में लाना चाहूंगा.
आपको बता दें कि एके शर्मा लंबे वक्त तक पीएम मोदी के करीबी अफसरों में से एक रहे. हाल ही में उन्हें बीजेपी ज्वाइन करवाई गई, जिसके बाद वह एमएलसी भी बनाए गए. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि एके शर्मा को यूपी सरकार में कोई बड़ा पद मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. एमएलसी एके शर्मा को बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया.