scorecardresearch
 

UP Election: अबकी बार 300 पार... लोकसभा के बाद UP विधानसभा चुनाव में चल गया BJP का ये नारा?

Uttar Pradesh Exit Poll Result 2022 Live Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही 10 मार्च को आएंगे, लेकिन यहां किसकी सरकार बनेगी, ये इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak-axis my india) के एग्जिट पोल में सामने आ चुका है. Exit Poll से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स aajtak.in पर देखें.

Advertisement
X
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo)
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाजपा गठबंधन को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान
  • सपा गठबंधन को 71 से 101 सीटें मिल सकती हैं

Uttar Pradesh Exit Poll Result 2022 Live Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के बाद आए एग्जिट पोल (Exit Poll) में भारतीय जनता पार्टी दोबारा सरकार बनाती नजर आ रही है. यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन आजतक-एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak-axis my india) के एग्जिट पोल में BJP को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल (Uttar Pradesh exit poll 2022) में भाजपा गठबंधन को 288 से 326 सीटें, सपा गठबंधन को 71 से 101 सीटें, बसपा को 3 से 9 सीटें, कांग्रेस को 1 से 3 सीटें और अन्य राजनीतिक दलों को 2-3 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद दूसरी बार है, जब भाजपा ने पूरी दमखम के साथ अबकी बार 300 पार के नारे पर जोर दिया. एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा अपनी इस रणनीति पर कामयाब होती नजर आ रही है.

3 मौके, जब 'अबकी बार, 300 पार' का नारा गूंजा

1. गृहमंत्री अमित शाह ने 31 दिसंबर 2021 को बरेली रोड शो में 'अबकी बार, 300 पार' का नारा दिया था. उन्होंने कहा था कि भाजपा इस बार प्रचंड बहुमत के साथ यूपी चुनाव में जीत दर्ज करेगी.

Advertisement

2. सीएम योगी गोरखपुर सदर सीट से नामांकन दाखिल करने 4 फरवरी 2022 को पहुंचे थे. उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. तब शाह ने गोरखपुर में हुंकार भरते हुए कहा था कि यूपी में BJP बहुमत के साथ 300 पार सीटें जीतेगी. शाह ने योगी को सुशासन के मोर्चे पर 100 फीसदी नंबरों से पास भी किया था.

3. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 23 जून 2021 को 'अबकी बार, 300 पार' का नारा दिया था. उनका ये बयान सीएम योगी के उनके आवास पर पहुंचने के बाद आया था. मौर्य के खुद के नाराज होने की खबरों का खंडन करते हुए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर रजामंदी जाहिर की थी.

सपा को नहीं मिला आरएलडी से गठबंधन का फायदा?

बीजेपी ने अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य में जातीय आधार वाले छोटे दलों के साथ मिलकर चुनावी जंग लड़ी. सपा ने यूपी में आरएलडी, सुभासपा, प्रसपा, जनवादी पार्टी, महान दल सहित करीब एक दर्जन छोटे दलों से गठबंधन किया था.

2017 में NDA ने जीती थी 325 सीटें

यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं. 2017 के चुनाव नतीजों की बात करें, तो बीजेपी ने 312, सपा ने 47, बसपा ने 19, अपना दल ने 9, कांग्रेस ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 3 सीटों पर निर्दलीय और 6 सीटों पर अन्य पार्टियों ने जीत हासिल की थी. पिछला चुनाव फरवरी-मार्च 2017 में हुआ था और बीजेपी की अगुवाई में एनडीए 325 सीटें जीतकर सत्ता में लौटी थी. योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री बने थे. सीएम योगी बीजेपी के पहले नेता हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में 5 साल का कार्यकाल पूरा किया और पार्टी ने उन्हीं के चेहरे पर फिर चुनाव लड़ा. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. 

Advertisement

यूपी में 7 चरणों में हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण के लिए 10 फरवरी, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी, चौथे चरण के लिए 24 फरवरी, 5वें चरण के लिए 27 फरवरी, 6वें चरण के लिए 3 मार्च, 7वें चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले गए. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

Advertisement
Advertisement