scorecardresearch
 

UP: अरेस्ट वारंट जारी होने पर क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य? जानिए

यूपी सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राजनीतिक फैसले कभी कभी ही लिए जाते हैं. फैसला बेहद सोच समझकर लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी में चेहरा जरूर बदल गया है, लेकिन नीति और चरित्र नहीं बदला है.

Advertisement
X
स्वामी प्रसाद मौर्य.  (Photo: File)
स्वामी प्रसाद मौर्य. (Photo: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल योगी सरकार के मंत्रिमंडल व बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं स्वामी प्रसाद
  • बीजेपी छोड़ते ही स्वामी प्रसाद के खिलाफ जारी किया गया है अरेस्ट वारंट

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री (Former cabinet minister of Uttar Pradesh government) स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ सात साल पुराने मामले में अरेस्ट वारंट जारी हो गया है. बता दें कि कल पूर्वांचल में प्रभाव रखने वाले स्वामी प्रसाद ने योगी कैबिनेट व भाजपा से इस्तीफा दे दिया था.

उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की बात सामने आ रही है. इस्तीफा देते ही सात साल पुराने मामले में अरेस्ट वारंट (Swami Prasad Arrest Aarrant) जारी होने के सवाल पर स्वामी प्रसाद ने कहा कि वारंट आने दीजिए. मैं न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करता हूं. जो भी प्रक्रिया होगी, उसका सामना करूंगा. मैं भी हाईकोर्ट का एडवोकेट रहा हूं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद की बेटी और BJP सांसद संघमित्रा मौर्य का दावा- पिता ने ज्वाइन नहीं की है सपा

उन्होंने कहा कि राजनीति में गुस्सा महज एक दिन में नहीं आता है. बीते पांच सालों में जो भी जन विरोधी नीतियां रहीं, उनका विरोध करता रहा. पार्टी व सरकार के सामने अपनी बात रखते रहे. यूपी के डिप्टी सीएम के द्वारा स्वामी प्रसाद को मनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कमान से निकला हुआ तीर कभी वापस नहीं आता है.

'बीजेपी का चेहरा बदला, चरित्र नहीं'

यूपी सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Former Minister Swami Prasad Maurya) ने कहा कि राजनीतिक फैसले कभी कभी ही लिए जाते हैं. फैसला बेहद सोच समझकर लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी में चेहरा जरूर बदल गया है, लेकिन नीति और चरित्र नहीं बदला है.

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पिछड़ों व दलितों का कोई ध्यान नहीं है. बेटे को टिकट दिए जाने के मामलों को लेकर किए गए एक सवाल पर स्वामी प्रसाद ने कहा कि उनकी ऐसी कोई सोच नहीं है. भाजपा के लोग घमंडी हैं. भाजपा नेताओं का यही घमंड उन्हें चूर करना है. यूपी के इस चुनाव में वे भाजपा नेताओं की कलई खोलकर रख देंगे.

Advertisement

'अजा, अजजा व पिछड़े वर्ग के लोग भाजपा को करेंगे विदा'

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस तरह से मेरे बसपा छोड़ने के बाद बहुजन समाज पार्टी खत्म हो गई, उसी तरह से आज भाजपा भी पूरी तरह खत्म हो जाएगी. भाजपा की विदाई का समय आने वाला है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्होंने पिछड़ों, दलितों व शोषित समाज के लिए काम करते रहे हैं. जिन अजा, अजजा व पिछड़े वर्ग ने भाजपा की सरकार बनवाई थी, वही सभी समाजों के लोग भाजपा के ताबूत में कील जड़ेंगे. 

यह पूछने पर कि आगे का राजनीतिक मौसम समझते हुए स्वामी प्रसाद ने पार्टी बदली है. इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह सोच गलत है. हम अवसरवाद की राजनीति नहीं करते. हमने हमेशा अपने सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी है. हम समय आने पर सबको जवाब देंगे.

Advertisement
Advertisement