scorecardresearch
 

UP: हार्दिक पटेल ने वाराणसी में किया डोर टू डोर कैंपेन, कहा- काशी के लोगों को PM ने गुमराह किया

हार्दिक पटेल ने 10 फरवरी से 7 मार्च तक EXIT POLL पर रोक को लेकर कहा कि इसका मतलब बीजेपी माइनस में है. ये अच्छा फैसला है, लेकिन बीजेपी को पता है कि पहले फेज के चुनाव के बाद बीजेपी के खिलाफ आए नतीजों से बीजेपी के खिलाफ माहौल बन जाएगा. 

Advertisement
X
HARDIK PATEL DOOR TO DOOR CAMPAIGN IN VARANASI
HARDIK PATEL DOOR TO DOOR CAMPAIGN IN VARANASI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्वांचल के दंगल में कांग्रेस ने अपनी शुरुआत वाराणसी से की
  • राजनीतिक दलों ने पूर्वांचल में भी प्रचार-प्रसार तेज किया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने पूर्वांचल में भी प्रचार-प्रसार जोर-शोर से शुरू कर दिया है. पूर्वांचल के दंगल में कांग्रेस ने अपनी शुरुआत वाराणसी से की है. रविवार को गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे हार्दिक पटेल यहां पहुंचे. डोर टू डोर कैंपेन के दौरान हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी के गुजरात मॉडल की सच्चाई अपने अंदाज में बताई और कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र बांटा. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की भी जमकर धज्जियां उड़ीं. 

Advertisement

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वाराणसी में अभी भी जगह-जगह गंदगी दिख रही है, नरेंद्र मोदी ने सिर्फ लोगों को गुमराह किया है. काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले भी चाहते हैं की स्वच्छता हो. हमारा यही प्रयास है कि यूपी शासन जिस तरह से लोगों को दुखी कर रहा है, उसके खिलाफ लोग उठकर खड़े हों और बोले भी. डोर टू डोर कैंपेन के दौरान पुलिस के रोकने के सवाल पर कहा कि हम पीएम मोदी और अमित शाह की पुलिस से लड़ चुके हैं तो योगी की पुलिस क्या दो सिंग वाली है?

वहीं, हार्दिक पटेल ने 10 फरवरी से 7 मार्च तक EXIT POLL पर रोक को लेकर कहा कि इसका मतलब बीजेपी माइनस में है. ये अच्छा फैसला है, लेकिन बीजेपी को पता है कि पहले फेज के चुनाव के बाद बीजेपी के खिलाफ आए नतीजों से बीजेपी के खिलाफ माहौल बन जाएगा. 

Advertisement

पेगासस मामले पर क्या बोले हार्दिक पटेल?

पेगासस मामले में हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं तो पहले से कह रहा था कि सरकार जासूसी करा रही है. 2017 में इसे खरीदा गया और उस वक्त दिसंबर में गुजरात चुनाव था. गुजरात चुनाव में भी इस्तेमाल हुआ था. आज आपका मोबाइल फोन टेप किया जा रहा है और कल आपके बेड रूम में भी तांकझांक होगी.  

गुजरात में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब है

अहमदाबाद के धंधुका किशन भरवाड़ हत्याकांड मामले में पर हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब है. सामान्य इंसान को भी मार दिया जा रहा है. हम जैसे आंदोलनकारियों पर भी अत्याचार होते हैं. यूपी में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर हार्दिक पटेल ने बताया कि यूपी की 22 करोड़ की जनता ही मुख्यमंत्री का चेहरा है. यूपी के लोग बेहतर शासन चाहते हैं. 

सहारनपुर में गृहमंत्री अमित शाह के डोर टू डोर कैंपेन के दौरान कोविड नियमों की धज्जियां उड़ने पर कहा कि सरकार उनकी है, कार्रवाई नहीं होगी. वहीं, हम लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होती है. सपा की टोपी के रंग को लेकर सीएम योगी के बयान पर कहा कि धर्म की बात हमसे ना करें, जितने श्लोक हमें आते हैं, उतने उन्हें भी नहीं आते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement