Varanasi North Seat Election Result Update: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की उत्तरी सीट से योगी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल (Ravindra Jaiswal) ने जीत दर्ज कर ली है. यहां से बीजेपी के रविंद्र जायसवाल ने सपा के अशफाक को 40776 वोटों से शिकस्त दी है. जायसवाल को 133833 वोट मिले हैं.
जानिए दिनभर के अपडेट-
10.00 PM: बीजेपी के रविंद्र जायसवाल जीते. हासिल किए 133833 वोट.
06.00 PM: रविंद्र जायसवाल ने बनाई अजेय बढ़त. 1 लाख 33 हजार वोट पाकर सपा के अशफाक से 40 हजार वोट से आगे निकले.
11.30 AM: उत्तरी विधानसभा से योगी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल समाजवादी पार्टी के अशफाक से आगे चल रहे हैं.
10.15 AM: रविंद्र जायसवाल ने बढ़त बनाई
वाराणसी शहर उत्तरी सीट से रविंद्र जायसवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के अशफाक अहमद डब्लू से लगभग 3000 वोटों से आगे. रविंद्र जायसवाल को 5099 वोट तो असफाक को मिले 2059 वोट.
09.35 AM: शुरुआती रुझानों में मंत्री रविंद्र जायसवाल आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सपा के अशफाक अहमद हैं.
वाराणसी शहर में तीन विधानसभा सीटें आती हैं- शहर उत्तर, शहर दक्षिण और कैंट. शहर उत्तर की बात करें तो यहां से बीजेपी के मौजूद विधायक और योगी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल मैदान में हैं. रविंद्र जायसवाल तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी उत्तरी सीट पर उनका मुकाबला सपा के अशफाक अहमद से है. कांग्रेस की तरफ से गुलराना तबस्सुम चुनाव मैदान में हैं तो श्याम प्रकाश राजभर बसपा से हैं.
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में वाराणसी उत्तरी से रविंद्र जायसवाल ने कांग्रेस के अब्दुल समद अंसारी को शिकस्त दी थी. बसपा तीसरे पायदान पर रही थी. 2017 में सपा यहां से चुनाव नहीं लड़ी क्योंकि उसका कांग्रेस के साथ गठबंधन था.