Panchayat Aaj Tak UP 2021: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज है और सभी पार्टियां सियासी समीकरण साधने में लगी हुई हैं. इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा राम मंदिर की है. ऐसे में आजतक के खास सेशन 'अयोध्या बनेगा वेटिकन सिटी?' में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता विनय कटियार, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महंत सत्येंद्र दास और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम मंदिर और अयोध्या पर चर्चा की.
महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि अयोध्या नगरी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, उसकी तुलना किसी सामान्य से नहीं किया जा सकता, क्योंकि वहां पर परमात्मा का अवतार हुआ है, जिसके नाममात्र से कल्याण होता है, जिसके स्मरणमात्र से कल्याण होता है, उनके नगरी की तुलना सामान्य नहीं बहुत बड़ी है.
पंचायत आजतक यूपी 2021 की लाइव कवरेज यहां पढ़िए
महंत सत्येंद्र दास ने कहा, 'आज जो मंदिर बन रहा है, उसमें सभी लोगों का सहयोग है, जनमानस का सहयोग है, रामभक्तों का सहयोग है, अन्य पार्टियों में रहे लोगों का भी सहयोग है, यहां तक की जिस व्यक्ति ने वहां पर गोली चलवाया, उनकी बहू ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रुपये का दान भी दिया, विरोधी भी हैं तो सहयोगी भी हैं.'
'अयोध्या की किसी को चिंता की जरुरत नहीं'
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'अयोध्या करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. भगवान राम का मंदिर बने और अयोध्या का विकास हो, इसकी कामना लंबे समय से की जा रही थी. अब यह शुभ घड़ी आई है. जहां भगवान श्री राम की जन्मभूमि के विकास का सवाल है, उस पर किसी को चिंता और चिंतन की जरूरत नहीं है.'
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, 'भव्यता की दृष्टि से अयोध्या में जो भी काम किया जा रहा है सरकार और ट्रस्ट के जरिए से वह अच्छी बात है. लेकिन दिव्यता, आस्था की दृष्टि से अयोध्या की जो मिट्टी है, वह भी इस शीशमहल से ज्यादा कीमती है. किसी भी शहर, किसी भी जगह से अयोध्या की तुलना करना व्यर्थ है.'
निर्माण में समय लगता है: कटियार
वहीं, बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या के कायाकल्प में समय लग सकता है. कई गांवों का अधिग्रहण हो रहा है. वहां कच्ची सड़कें भी बनती हैं, जिसमें लोग नंगे पैर चलते हैं. उसी तरह की स्थिति बनाई जाएगी. निर्माण पूरा होगा और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
विनय कटियार ने कहा, 'अयोध्या में भगवान श्री राम विराजमान हैं और इसी के अनुरूप वहां पर विकास हो रहा है. अपने राज्य के अनुसार लोगों को भोजन अयोध्या में मिले, उसकी व्यवस्था हो रही है. निर्माण में समय लगता है.'