उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर राजनीति गर्माती जा रही है. बीजेपी जहां अखिलेश यादव के शासन पर सवाल उठाती है वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बीजेपी सरकार को कैंचीजीवी बताते हैं.
ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और यूपी में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार यानी की बीजेपी सरकार आने का दावा किया.
आजतक से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'एक समय में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या कानून और व्यवस्था थी, बीते पांच सालों में कानून-व्यवस्था को लेकर बहुत काम हुआ हुआ है और निश्चित रूप से सीएम योगी ने इसे बदलकर दिखाया है.'
जो सपना दिखाता हूं उसे पूरा करता हूं: गडकरी
सड़क-परिवहन मंत्री ने कहा, 'पीएम मोदी और राज्य में सीएम योगी के नेतृत्व में इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बेहद शानदार काम हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ सपने दिखाने वाला नेता नहीं हूं, जो सपना दिखाता हूं मैने आज तक के जीवन में उसे पूरा किया है.'
गडकरी ने आजतक से कहा, मैंने लोगों से कहा है कि यूपी में फिर से डबल इंजन की सरकार लाओ, 5 लाख करोड़ के काम करूंगा और यूपी में अमेरिका जैसी सड़कों बनाकर दूंगा. रोड के मामले में यूपी को यूरोपीय मापदंड के समकक्ष पहुंचाएंगे.
उन्होंने कहा दिल्ली से मेरठ जाने में पहले साढ़े चार घंटे लगते थे अब लोग 40 मिनट में पहुंच जाते हैं. गडकरी ने कहा दिल्ली से लखनऊ जल्दी पहुंचने के लिए हम गाजियाबाद होते हुए नया हाइवे बना रहे हैं जिसका भूमि पूजन करेंगे. इस हाइवे से 40 मिनट में कानपुर से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे.
इसके अलावा गडकरी ने बताया कि वाराणसी से कोलकाता के लिए सीधा हाइवे बना रहे हैं जो काफी बड़ा होगा. वो ग्रीन एक्सप्रेसवे हाइवे होगा. यूपी में जलमार्ग और हाइवे के कारण ही इंडस्ट्री आएगी और निवेश बढ़ेगा जिससे रोजगार पैदा होगा.
हम साधु-संत नहीं राजनीतिक पार्टी हैं: गडकरी
बेबाकी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि इसमें गलत क्या है? जो मेरे मन में आता है वो मैं बोलता हूं. राजनीति में हम साधु संत नहीं हैं. ये बात जरूर है कि राजनीति में सिर्फ फायदा मिलना चाहिए इसके लिए सब काम नहीं करते हैं पर ये भी सच है कि हम अच्छा काम करके दें ताकि लोग हमें फिर से वोट देकर और चुनकर सत्ता में वापस लाएं क्योंकि हम राजनीतिक पार्टी हैं.
गडकरी ने कहा कि हमने अखिलेश यादव के किसी काम पर कोई कैंची नहीं चलाई लेकिन लोग याद करें कि जब वो यूपी में मुख्यमंत्री थे तो क्या स्थिति थी और अब क्या हालात हैं, वो भी स्वीकार करेंगे की वहां बदलाव हुआ है. नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी में बीजेपी का मुकाबला समाजवादी पार्टी से हैं और कांग्रेस मुकाबले से बिल्कुल बाहर है.
चुनाव लड़ना है तो विपक्ष को हमारे खिलाफ ही बात करनी होगी: गडकरी
सड़क परिवहन मंत्री ने कहा अगर विपक्ष को हमारे खिलाफ चुनाव लड़ना है तो वो तो हमारे खिलाफ ही बातें करेंगे. अगर वो हमारे पक्ष में बात करेंगे तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी. किसानों की समस्या को लेकर सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि यूपी में गन्ना किसानों का सबसे ज्यादा भुगतान योगी सरकार ने किया है. ईंधन में एथेनॉल के बढ़ते इस्तेमाल से गन्ना किसानों को फायदा होगा.
5 साल में न्यूयॉर्क जैसी होंगी यूपी की सड़कें: गडकरी
उन्होंने चुनाव से ठीक पहले कई सड़कों के भूमि पूजन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा. अगले 5 सालों में उत्तर प्रदेश की सड़कें न्यूयॉर्क की तरह होंगी, जब तक राज्य में आचार संहिता लागू नहीं होती, सड़कों का भूमि पूजन करता रहूंगा.
साल 2014 में हमने यूपी में 3 लाख करोड़ का काम करने का वादा किया था जिसमें से 1 लाख 60 हजार करोड़ के काम पूरे हो चुके हैं और बाकी योजनाओं पर काम चल रहा है.
उन्होंने कहा आने वाला दौर इलेक्ट्रिक वाहनों का है, हाइड्रोजन से भी गाड़ियां चलेंगी. उन्होंने कहा मोटर से ई बाइक चलने के कारण ध्वनि और वायु प्रदूषण ना के बराबर होता है.
ये भी पढ़ें: