UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों चुनावी रण में कूद चुकी हैं. लिहाजा शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने पीसी में कहा कि BJP पुराने मुद्दे और सवाल उठा रही है. साथ ही कहा कि ये चुनाव किसान, नौजवानों के भविष्य के लिए है. बीजेपी ने जो वादा किया वो पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि पर्चा बांटकर बीजेपी नेता कोरोना फैला रहे हैं. बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ RLD के जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) भी साथ थे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिनके पास व्यापक जन समर्थन था, वह सपा के साथ आ गए. भाजपा इसकी भरपाई नहीं कर पाई. साथ ही कहा कि हम कोई भी काला कानून लागू नहीं होने देंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि सत्ता में आए तो सिंचाई के लिए बिजली माफ करेंगे.
'गन्ने का भुगतान 15 दिन में होगा'
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने संकल्प पत्र के वादे पूरे नहीं किए हैं. लिहाजा सीएम को भाजपा ने घर पर भेज दिया है. अखिलेश ने कहा कि गन्ने का भुगतान 15 दिन में होगा. किसानों को 15 दिन से ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही बजट में किसानों किसानों के लिए अलग से फंड बनाएंगे, ताकि उन्हें धरना न देना पड़े, परेशान न होना पड़े.
'आरक्षण की मूल भावना से खिलवाड़ नहीं होगा'
अखिलेश ने आरक्षण पर कहा कि आरक्षण की मूल भावना से खिलवाड़ नहीं होने देंगे. साथ ही कहा कि पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी. महिलाओं के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि महिलाओं को बेहतरीन सुरक्षा दी जाएगी.
जयंत बोले- वीडियो वैन की अनुमति नहीं मिली
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि 22 में सरकार बेहतर होगी, अच्छी होगी. वहीं जयंत चौधरी ने चुनाव के नियमों के अनुपालन को लेकर कहा कि हमारे प्रत्याशी राजपाल बालियान ने वीडियो वैन को लेकर आवेदन किया, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली है.
पीसी के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को लगाया गया है कि वह लोगों से वोटर आईडी या आधार कार्ड ले लें. जिस तरह से जिला पंचायत चुनाव में अधिकारियों ने दबाव बनवाकर मनमर्जी से वोट डलवाए थे, इस बार भी दवाब बनाएं. इस बारे में हम चुनाव आयोग को लिखकर देंगे.