पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ममता बनर्जी ने गुरुवार को अखिलेश यादव के पक्ष में वाराणसी में चुनाव प्रचार करते हुए एक संयुक्त जनसभा को संबाोधित किया. इस दौरान उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा काफिला रोक कर नारेबाजी करने और काले झंडे दिखाने की घटना पर भाजपा पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि उस दिन जब मैं हवाई अड्डे से घाट जा रही थी, तब मैंने देखा कि कुछ भाजपा कार्यकर्ता, जिनके दिमाग में गुंडागर्दी के अलावा और कुछ नहीं चल रहा था, मेरे वाहन को रोक रहे हैं. उन्होंने मेरी कार पर लाठियों से हमला किया और मुझे वापस जाने के लिए कहा. तब मुझे एहसास हुआ कि भाजपा सरकार सत्ता से बाहर हो रही है. उनकी (भाजपा) हार तय है.
'जिन्होंने मेरी कार रोकी, वे कायर हैं'
ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे किसी का डर नहीं है. मैं कायर नहीं हूं. मैं मुकाबला करने वाली महिला हूं. मैंने अपने जीवन में कई बार पिटाई और गोलियों का सामना किया, लेकिन मैं कभी नहीं झुकी. कल जब वे लोग मुझे घेर रहे थे, मैं अपनी कार से नीचे उतरी, उनके सामने जा खड़ी हुई और देखा कि वे क्या कर सकते हैं. वे लोग कायर हैं.
'युद्ध की सूचना थी तो छात्रों को क्यों नहीं निकाला'
सीएम ममता ने रूसी हमलों को बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने पूछा कि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी यहां मीटिंग कर रहे हैं, क्या यह जरूरी है? अगर आपके पुतिन के साथ इतने अच्छे संबंध हैं तो आपको तो पहले से ही पता था कि युद्ध होने वाला है, तब भी आप भारतीय छात्रों को क्यों नहीं लेकर आए?
बनारस के लोग भाजपा के झूठ का निकालेंगे रस
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा में पूछा कि भाजपा ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी होगी क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई? उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के लोगों ने सपना दिखाया था कि बनारस को क्योटो बना देंगे लेकिन उन्होंने काशी की इतनी तोड़फोड़ कर दी है की इस बार बनारस के लोग भाजपा के झूठ का रस निकालेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि देश में लोकतंत्र रहेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो पुलिस की भर्ती के साथ ही हमारी कोशिश होगी कि सेना में भी भर्तियां आएं. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वाराणसी के जिस गांव को प्रधानमंत्री ने गोद लिया था, उस गांव का प्रधान का चुनाव भी भाजपा का प्रत्याशी हार गया.
ममता को दंड देगी यूपी की जनता: दिनेश शर्मा
वहीं यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ममता पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने यूपी के लोगों को लेकर कई अशिष्ट बातें कही थीं. यूपी के लोगों को ममता बनर्जी ने पान खाने वाला बताया था. अब वो आयी हैं तो यहां पश्चाताप भी कर लें. यूपी के लोग उनको दंड देंगे और उनको भी सबक सिखाएंगे जिन्होंने उनको बुलाया है. मालूम हो कि बंगाल की सीएम समाजवादी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने कल वाराणसी पहुंची थीं.
भाजपा में अंधभक्तों की टोली है: जयंत
जयंत चौधरी ने कहा कि आप सभी को सतर्क रहना होगा. यह सब लोग मदारी हैं और उनके पीछे अंधभक्तों की टोली है. आप उनकी कोई गलती बताओेगे तो अंधभक्त कहेगा कि 70 साल से बड़ा गड्ढा था. मोदीजी ने छोटा गड्ढा बनाया है. इनकी बातों और कुतर्कों का तोड़ आप सभी को निकालना होगा.
हम गर्मी नहीं भर्ती निकालेंगे: राजभर
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बिजली के बिल से पूरा प्रदेश परेशान है, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी परेशान हैं, बेरोजगारी से नौजवान और महंगाई से आम आदमी परेशान है, योगी बाबा मेरी हत्या कराना चाहते हैं तो करा दें, लेकिन अब यह लड़ाई नहीं रुकेगी. नौजवानों अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना दोगे तो हम गर्मी नहीं निकालेंगे, बल्कि भर्ती निकालेंगे.
जनसभा में ये भी रहे मौजूद
रालोद के जयंत चौधरी, महान दल के केशव देव मौर्य, अपना दल (कमेरावादी) की कृष्णा पटेल, प्रसपा के शिवपाल यादव, जनवादी पार्टी (समाजवादी) के संजय चौहान और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद रहे.
ममता का विरोध एक प्रतिक्रिया है: दिलीप घोष
बीजेपी के उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को काले झंडों दिखाना टीएमसी द्वारा बंगाल में भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाए जाने की प्रतिक्रिया थी.
मामले में योगी को तलब करना चाहिए: शांतनु सेन
राज्यसभा सांसद डॉ. शांतनु सेन ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा पर शर्म आती है. मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को तलब किया जाना चाहिए. साथ ही आईपीएस अधिकारियों को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा निलंबित किया जाना चाहिए. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपने सीएम पर हुए इस हमले की निंदा भी करनी चाहिए.
हमारी नेता डर से हवाई अड्डे नहीं भागतीं: अभिजीत
पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने ममता के विरोध की तुलना पंजाब में हुए पीएम के विरोध से कर रह दी. उन्होंने कहा कि देखिए कैसे पीएम मोदी पंजाब में प्रदर्शनकारियों से निपटे और कैसे ममता बनर्जी वाराणसी में प्रदर्शनकारियों का सामना करने के लिए अपने वाहन से उतर आईं. हमारी नेता जीवन के डर से हवाई अड्डे के लिए वापस नहीं भागतीं.
ममता के विरोध पर बंगाल में प्रदर्शन
वाराणसी में ममता बनर्जी के विरोध से नाराज छात्रों और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की युवा शाखा ने कोलकाता में विरोध-प्रदर्शन किया. तृणमूल छात्र परिषद के छात्रों ने शहर के दो सबसे बड़े विश्वविद्यालय परिसरों, प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय और जादवपुर विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. कोलकाता के अलावा, राज्य के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन किए गए.