scorecardresearch
 

UP में बीजेपी से गठबंधन क्यों नहीं? JDU नेताओं में ठनी, ललन सिंह बोले- हमने तो आरसीपी पर भरोसा किया था

उत्तर प्रदेश में बीजेपी से जेडीयू का गठबंधन क्यों नहीं हुआ? इसको लेकर JDU नेताओं में ठन गई है. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
ललन सिंह और आरसीपी सिंह
ललन सिंह और आरसीपी सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में JDU अकेले चुनाव लड़ रही है
  • ललन सिंह ने बीजेपी पर भी निशाना साधा

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं होने को लेकर जेडीयू के नेताओं में आपस में रार सामने आई है. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जब जेपी नड्डा ने इस बात का ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का गठबंधन संजय निषाद और अपना दल के साथ है तो यह हमारे लिए चौंकाने वाला था. ललन सिंह ने JDU के मंत्री आरसीपी सिंह पर इसका ठीकरा फोड़ा है.

Advertisement

बीजेपी की तरफ से अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है इसीलिए अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ कोई गठबंधन होगा इसकी उम्मीद समाप्त हो गई है. बता दें कि यूपी में जेडीयू ने अब तक केवल 26 सीटों की घोषणा की है जहां पर वह अपने उम्मीदवार उतारेगी मगर अब तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है.

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी का हमें भाव देने या ना देने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम भी एक राजनीतिक दल है और उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें - RSS से जुड़े संगठन की UP में मुस्लिमों को जोड़ने की पहल, धर्म संसद में दिए गए बयान की आलोचना

आरसीपी सिंह के वजह से बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं हो पाने को लेकर ललन सिंह ने कहा कि वह इसके लिए किसी को दोषी नहीं मानते हैं. ललन सिंह ने कहा आरसीपी सिंह बीजेपी के साथ यूपी में गठबंधन को लेकर बात कर रहे थे और बीजेपी ने कुछ सीटें ऑफर करने की बात कही थी. मगर बीजेपी ने कितनी ईमानदारी के साथ जनता दल यूनाइटेड को भरोसा दिया था इसका आकलन आरसीपी सिंह को करना चाहिए था. आरसीपी सिंह ने जो हम लोगों से कहा उस पर हम लोगों ने भरोसा किया.

Advertisement

ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन की बातचीत सीधे तरीके से आरसीपी सिंह कर रहे थे और पार्टी के अन्य नेता इसमें शामिल नहीं थे क्योंकि जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें इसके लिए अधिकृत किया था.

ललन सिंह ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड ने आरसीपी सिंह को उत्तर प्रदेश में गठबंधन के लिए अधिकृत इसीलिए किया क्योंकि उन्होंने यह बताया था कि बीजेपी जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन करने की इच्छुक है और कुछ सीटों का ऑफर दे रही थी. पार्टी इसी के भरोसे रह गई.

बीजेपी पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा कि कुछ वक्त पहले अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने हमारे विधायकों को अपनी पार्टी में मिला लिया था और यह गठबंधन धर्म के खिलाफ था.

 

Advertisement
Advertisement