उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं. उससे पहले यूपी चुनाव को लेकर आजतक पर एक बड़ी 'चुनावी महाबैठक' हो रही है, जिसमें मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा मैं योगी भी हूं और कर्मयोगी भी हूं. साथ ही सीएम ने दावा करते हुए कहा कि साढ़े चार वर्ष में प्रदेश के अंदर कोई दंगा नहीं हुआ, यह वही प्रदेश है जहां एवरेज चार दिन में दंगा होता था.
सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में भूख से मौत की खबर आती थीं. कई ऐसे जिले थे जहां पर ऐसे मामले लगातार बढ़ते रहते थे. कई जातियां इसका शिकार थीं. लेकिन मार्च 2017 के बाद कोई भी भूख से नहीं मरा है. पहले यूपी में औसत कई दंगे होते थे, जिसमें दोनों ही तरफ के लोगों का नुकसान होता था. तब सत्ता में बैठे लोगों का उन्हें समर्थन मिलता था. लेकिन हमारे कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ है. हमने पूरा स्वरूप बदलकर रख दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने विकास के कार्य तय रणनीति के तहत आगे बढ़ाये हैं. केंद्र ने कई ऐसी योजनाएं घोषित की थीं, जिनका यूपी को फायदा मिल सकता था. स्वस्थ भारत मिशन इसका बड़ा उदाहरण है. अगर यूपी में ये सफल हो जाता तो पूरे देश में इसका असर दिखता. लेकिन सपा के कार्यकाल में 45 लाख शौचालय भी नहीं बन पाए. लेकिन फिर हमारी सरकार को दो करोड़ से ज्यादा शौचायल बनाने थे. हमने जन आंदोलन बनाया और एक बड़े टारगेट को पूरा किया.
एक करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन
सीएम ने कहा कि ये वही प्रदेश है जहां पहले सभी के पास आवास नहीं होता था. लेकिन अब स्थिति बदली है. बिजली की बात कर लीजिए, एक करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का काम किया है.
योगी ने कहा कि आपके लिए ये चुनाव अग्नि परीक्षा हो सकती है, लेकिन हम लोगों ने हर दिन अलग परीक्षा दी है. यूपी में व्यापक परिवर्तन करके प्रत्येक नागरिक में विश्वास जगाया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता को विश्वास दिया गया है, सभी को कई योजनाओं का लाभ दिया है. यूपी में भाजपा फिर से पूर्ण बहुमत के साथ 2017 को दोहराएगी. अब तक जितने चुनाव हुए हैं, 2019 सबसे कठिन था. तब सभी एक्सपर्ट ने कहा था कि महागठबंधन हुआ है, लेकिन तब परिणाम सभी ने देखे. अब हुए पंचायत चुनाव के नतीजे भी स्पष्ट संदेश दे रहे हैं.
राम मंदिर भी बोले योगी
उन्होंने कहा कि अखिलेश सच बोल रहे हैं क्योंकि हमने कहा था कि मंदिर वहीं बनाएंगे. हमने 1990 में भी कहा था कि जहां राम लला विराजमान हैं, वहीं मंदिर बनेगा. तब इन लोगों ने गोली चलवा दी थी, लेकिन अब आप देख लीजिए, मंदिर का काम शुरू हो चुका है और जल्द इसे पूरा किया जाएगा.
सीएम ने कहा किसानों की कर्ज माफी पर मुझे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. हमने कैंप लगाकर किसानों के कर्ज माफ किए हैं. पूर्वांचल एक्स्प्रेस तो सपा के भ्रष्टाचार का प्रतीक है. जब हमारी सरकार आई तब तक तो काम भी शुरू नहीं किया गया था. बताया गया कि इन लोगों ने जमीन ही नहीं ली थी. जब तक 80 फीसदी जमीन नहीं आ जाएगी, काम शुरू नहीं हो सकता था. लेकिन उस समय सपा के लोगों ने जनता को गुमराह करने का काम किया. लेकिन अब हमारी सरकार ने जुलाई 2018 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाया. अब इस महीने के अंत तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.