Panchayat Aaj Tak UP 2021: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचायत आज तक के मंच पर बेबाकी से हर मसले पर अपनी राय रखी. सीएम योगी ने ब्राह्मणों की नाराजगी के सवाल से लेकर जितिन प्रसाद के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने तक, हर सवाल के जवाब दिए. सीएम योगी ने कहा कि हमारी प्रदेश की 24 करोड़ जनता के प्रति जवाबदेही है, किसी जाति या मजहब के लिए नहीं.
सीएम योगी ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने से संबंधित सवाल पर कहा कि वे लोकसभा चुनाव से पहले ही पार्टी में आना चाहते थे. क्या चुनाव से पहले ब्राह्मणों की नाराजगी के कारण ब्राह्मण चेहरे के तौर पर जितिन प्रसाद को भाजपा में शामिल किया गया. सीएम योगी ने कहा कि जितिन प्रसाद पहले से ही भाजपा में आना चाहते थे. उन्होंने कहा कि जब कोई आवेदन करता है तो हम तुरंत एंट्री नहीं दे देंगे.
अखिलेश यादव पर योगी का तंज
योगी आदित्यनाथ ने हल्के अंदाज में कहा कि यदि अखिलेश यादव भी कल को कहें कि भाजपा में आना चाहता हूं तो हम तुरंत एंट्री तो दे नहीं देंगे. हम कहेंगे कि बच्चा कुछ दिन इंतजार करो. सीएम योगी ने विकास दुबे एनकाउंटर और गाड़ी पलटने के सवाल पर कहा कि एक्सिडेंट तो किसी का भी, कभी भी हो सकता है. उन्होंने कानून-व्यवस्था से जुड़े सवाल पर कहा कि ये एजेंसियां तय करेंगी कि उन्हें क्या करना है.
इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आजतक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा
सीएम योगी ने साफ किया कि मैं जाति की राजनीति नहीं करता. उन्होंने किसान आंदोलन के कारण जाट वोटरों की नाराजगी से जुड़े सवाल पर कहा कि इसे किसी जाति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि किसानों के हित में जितने काम सात साल में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कार्यकाल में हुए, उतने काम कभी नहीं हुए. सीएम योगी ने किसानों के हित में अपनी सरकार की ओर से किए गए कार्य भी गिनाए.