Panchayat Aaj Tak UP 2021: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित आज तक के कार्यक्रम पंचायत आज तक के मंच पर थे. योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्षी दलों की ओर से किए गए हमलों के बेबाकी से जवाब भी दिए. योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर अखिलेश यादव के हमलों के जवाब भी दिए और एक्सप्रेस-वे के निर्माण की दूसरी योजनाओं की भी चर्चा की.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी कराने जा रहे हैं. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि 90 फीसदी जमीन लेने का काम पूरा हो चुका है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास जल्द होगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने बगैर जमीन का अधिग्रहण किए ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर दिया.
यूपी के सीएम ने कहा कि जब हमने साल 2017 के मार्च में सत्ता संभाली, मई महीने में इसकी समीक्षा की. हमने अधिकारियों से पूछा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य क्यों शुरू नहीं हो सका. हमें बताया गया कि साहब अभी तो जमीन का अधिग्रहण ही नहीं हुआ. किसी भी बड़ी योजना की शुरुआत तब तक नहीं सकती जब तक 80 फीसदी जमीन का अधिग्रहण नहीं कर लिया जाता.
ये भी पढ़ें- पंचायत आज तक Live: 2012 और 2014 में भी दिखी थीं गंगा किनारे लाशें, ये स्थानीय परंपरा- योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने जमीन का अधिग्रहण किया और फिर प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने अखिलेश यादव की ओर से बीजेपी के मेनिफेस्टो को मनीफेस्टो बताए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बिड्स 15 हजार करोड़ रुपये में जारी किए गए थे. हमने 11 हजार करोड़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया. इसका कार्य इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा. सीएम योगी ने सवाल उठाया कि ये चार हजार करोड़ रुपये कहां जा रहे थे.