उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को अयोध्या में 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में शामिल होते हुए लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Case) में महीने की शुरुआत में हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी की दोनों घटनाएं गलत थीं. इस मामले में एसआईटी निष्पक्ष जांच कर रही है.
मालूम हो कि लखीमपुर में किसानों और बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच में हिंसक झड़प हो गई थी. इस घटना में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की गाड़ी से किसानों को रौंदे जाने का आरोप लगा था. घटना में चार किसान समेत कुल आठ लोगों की जान चली गई थी. बाद में कांग्रेस, सपा समेत विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर हमला बोला था और पीड़ित किसानों के परिजनों से मुलाकात की थी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी पर सीएम योगी ने कहा कि हमने न तो किसी को अरेस्ट किया है और न कोई इस लायक है कि हम उन्हें गिरफ्तार करें. उन्होंने आगे कहा कि लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. कानून काम कर रहा है. आज प्रदेश की कानून व्यवस्था देश में नजीर है. यूपी का कोई नागरिक देश और दुनिया के अंदर पहचान का मोहताज नहीं है.
लखीमपुर की दोनों घटनाएं गलत: यूपी सीएम
यूपी सीएम ने कहा, ''दोनों घटनाएं गलत थीं और उसकी जांच हो रही है. शासन ने एसआईटी का गठन किया है, उसकी रिपोर्ट आने दीजिए. मंत्री भी जाएंगे और लोग भी जाएंगे, लेकिन जनता की अदालत में उन सबको एक्सपोज करने की जरूरत है कि इन लोगों का चेहरा क्या है. लखीमपुर घटना में पूरी कार्रवाई पारदर्शी है. कहीं भी किसी को उंगली उठाने का अवसर सरकार नहीं देगी.''
यूपी सीएम ने कहा कि साल 2017 से पहले यूपी के नागरिकों को होटल में कमरे नहीं मिलते थे. धर्मशालाओं में रहने की जगह नहीं मिलती थी. यूपी के नौजवानों को किसी भी भारत की परीक्षा में हेय की नजरों से देखा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. यूपी की कानून व्यवस्था अब नजीर बना है.
'लखीमपुर में सभी सीटों पर होगी जीत'
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ ने दावा कि बीजेपी को 325 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर की सभी सीटों पर विजय होगी. वहीं, जिला पंचायत चुनाव में बलिया, इटावा, बागपत के नतीजों पर कहा कि वहां अति आत्मविश्वास की वजह से हार हुई. डेढ़ साल में सपा, बसपा और कांग्रेस आइसोलेशन में थी. अब जब चुनाव आया तो बाहर निकल आए हैं. अब चुनाव में जनता इन लोगों को आइसोलेशन में डाल देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले के समय में प्रदेश से व्यापारियों का पलायन होता था, लेकिन अब अपराधियों का पलायन हो रहा है. जो कानून को बंधक बनाएगा, वह कानून की गिरफ्त में जरूर आएगा.