उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आयोजित 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की आस्था को जन-जन तक पहुंचाएंगे. रामराज्य किसी एक वर्ग विशेष का प्रतीक नहीं है. हमारे लिए रामराज्य हर गरीब को मकान, शौचालय की सुविधा, बिजली, हर माता को सिलेंडर पहुंचा देना है. कार्यक्रम में सीएम योगी ने बिना नाम लिए विपक्ष पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि भगवान राम का विरोध करने वालों को जनता ने जीरो बना दिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''भगवान राम हमारे लिए राजनीति नहीं हैं. भगवान राम के बिना भारत की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. जो राम की शरण में गया, उसका उद्धार हुआ. जिसने राम का विरोध किया, उसकी दुर्गति हुई और जनता जनार्दन ने उसे जीरो बना दिया.''
यूपी के मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा, ''अयोध्या का दीपोत्सव एक उत्सव बन चुका है. पहली बार 51 हजार दीपक जलाए गए थे, लेकिन इस बार नौ लाख दीए सिर्फ राम की पैड़ी पर जलेंगे. यह सिर्फ एक आयोजन नहीं है. राम मंदिर निर्माण में दुनिया के अलग-अलग जगहों से पवित्र नदियों का जल भेजा था.''
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तमाम योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया गया है. हमने राम का नाम गरीबों के काम के साथ जोड़कर आगे रखा. राम का नाम सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, बल्कि गरीबों की सेवा के लिए है. कार्यक्रम में यूपी सीएम ने बाबरी ढांचे को गुलामी का ढांचा बताया.