scorecardresearch
 

Zahoorabad Election Results: जहूराबाद से जीते ओमप्रकाश राजभर, 40 हजार से ज्यादा वोटों से दी बीजेपी प्रत्याशी को शिकस्त

Zahoorabad Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: जहूराबाद में ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का मुकाबला बीजेपी के कालीचरण राजभर और बसपा की शादाब फातिमा से था.

Advertisement
X
Om Prakash Rajbhar/Zahoorabad
Om Prakash Rajbhar/Zahoorabad
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जहूराबाद में ओम प्रकाश राजभर का परचम
  • बीजेपी और बसपा दोनों को पीछे छोड़ा

Zahoorabad Election Result Live Update: जहूराबाद विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के कालीचरण राजभर को 45632 वोटों से शिकस्त दी है. ओमप्रकाश राजभर को 114151 वोट मिले हैं, जबकि कालीचरण को 68920 वोट ही मिल सके. 

Advertisement

जानिए दिनभर के अपडेट-

10.00 PM: ओमप्रकाश राजभर विजयी घोषित. 

08.30 PM: जहूराबाद में राजभर ने अजेय बढ़त बना ली है, वो करीब 35 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. 

06.15 PM: जहूराबाद में राजभर ने अजेय बढ़त बना ली है. उन्होंने 25 हजार से ज्यादा की लीड ली. 

12.55 PM: जहूराबाद से राजभर आगे चल रहे हैं. राजभर ने अबतक 25897 वोट हासिल कर लिए हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के कालीचरण राजभर हैं. उन्हें 15 हजार वोट मिल चुके हैं. जहूराबाद से बसपा की शादाब फातिमा तीसरे नंबर पर हैं.  

11.30 AM: जहूराबाद सीट से ओम प्रकाश राजभर आगे चल रहे हैं. शुरुआत में वो पीछे हो गए थे. 

08.56 AM: खबर है कि शुरुआती रुझानों में ओमप्रकाश राजभर पीछे चल रहे हैं. 

जहूराबाद में यहां राजभर का मुकाबला बीजेपी के कालीचरण राजभर और बसपा की शादाब फातिमा से था. वहीं कांग्रेस से ज्ञान प्रकाश मैदान में थे. मतदान प्रतिशत की बात करें तो जहूराबाद में सातवें चरण में वोट डाले गए थे. इस बार यहां 60.70 फीसदी मतदान हुआ. 

Advertisement

बता दें कि जहूराबाद सीट से मौजूदा विधायक ओम प्रकाश राजभर, 2017 में बीजेपी के सहयोगी थे. लेकिन 2022 में वो समाजवादी पार्टी के साथ हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनावों में जहूराबाद से राजभर ने जीत हासिल की थी. तब उन्हें 86583 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के कालीचरण ने 68502 वोट हासिल किए थे. वहीं सपा प्रत्याशी महेंद्र 64574 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. 

Advertisement
Advertisement