scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: करहल में 38% यादव वोट! समझें अखिलेश यादव की सीट पर क्या है वोटों का गणित

UP Election: करहल में 38% यादव वोट! समझें अखिलेश यादव की सीट पर क्या है वोटों का गणित

BJP ने समाजवादी के गढ़ में अखिलेश को ललकारने के लिए केंद्रीय मंत्री और आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल को उतारकर करहल के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. क्योंकि एस पी सिंह बघेल कभी मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा में तैनात रहे थे. एक समय उनकी गिनती यादव परिवार के करीबियों में होती थी. लेकिन अब उन्हीं एसपी सिंह बघेल को बीजेपी ने अखिलेश की मुश्किलें बढ़ाने की जिम्मेदारी डाली है. करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का बरसों से कब्जा है. जिस करहल में मुलायम सिंह यादव ने पढ़ाई की और टीचर के रूप में पढ़ाया. जब उस सीट को अखिलेश ने अपने पहले विधानसभा चुनाव के लिए चुना तो किसी को भी अचंभा नहीं हुआ, क्योंकि ये सीट यादव परिवार के लिए घर की तरह है.

BJP has fielded SP Singh Baghel, a Union minister and MP from Agra, to challenge Akhilesh Yadav in Karhal. The Samajwadi Party has been winning the Karhal assembly seat for years. Mulayam Singh Yadav studied and taught as a teacher here. Understand the math of votes in Karhal.

Advertisement
Advertisement