यूपी में भले ही मुख्य विपक्षी पार्टियों में सपा, बसपा, कांग्रेस की बात की जाती हो लेकिन आम आदमी पार्टी ने भी विपक्ष के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने अखिलेश यादव से मुलाकात की तो सपा और 'आप' के गठबंधन की चर्चा शुरू हो गयी. 'आप' को छोटा दल बोले जाने पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कुलदीप कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिसे छोटा दल कहा जा रहा है, वो ऐसी पार्टी है जिसने जनता की उम्मीदों से बढ़कर काम किया है. यूपी में यह अपना वर्चस्व नहीं बचा रही बल्कि लोगों ने इसे तहे-दिल से स्वीकारा है, ये छोटा दल है या बड़ा दल ये तो यूपी का आने वाला 2022 का चुनाव ही बताएगा. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं गांव-गांव लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. देखिये वीडियो.