scorecardresearch
 
Advertisement

AAP का UP के लिए 'हिंदुत्व' वाला आगाज, Sisodia-Sanjay Singh पहुंचे Ayodhya

AAP का UP के लिए 'हिंदुत्व' वाला आगाज, Sisodia-Sanjay Singh पहुंचे Ayodhya

आम आदमी पार्टी ने आज हिंदुत्व के धमाकेदार अंदाज के साथ मिशन यूपी का आगाज कर दिया. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह अयोध्या में साधु संतों के बीच पहुंचे. आप नेताओं ने अयोध्या के बड़ाघाट सीता दरबार में पीठाधीश्वर जनमेजय शरण से मुलाकात की. मंदिर में दर्शन किए और पंगत में बैठकर खाना खाया. मनीष सिसोदिया ने साधुओं की तरह माथे पर चंदन लेप भी लगाया और हनुमान चालीसा पाठ भी किया. अयोध्या में मनीष सिसोदिया ने रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ आप नेता संजय सिंह सहित कई आप नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. देखिए ये वीडियो.

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia visited Ayodhya as the Aam Aadmi Party (AAP) gears up to contest the 2022 Uttar Pradesh assembly elections. Manish Sisodia and MP Sanjay Singh met with the saints in Ayodhya. AAP leaders met Peethadheeshwar Janmejay Sharan at the Badaghat Sita Darbar in Ayodhya. Watch this video.

Advertisement
Advertisement