scorecardresearch
 
Advertisement

AAP की अयोध्या में तिरंगा यात्रा, Sisodia बोले- मुंह में राम बगल में संविधान

AAP की अयोध्या में तिरंगा यात्रा, Sisodia बोले- मुंह में राम बगल में संविधान

यूपी में बीजेपी, एसपी और बीएसपी के त्रिकोण में चौथे कोण की तलाश में आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतर गई है. आम आदमी पार्टी भगवान राम की धरती अयोध्या से ही देशभक्ति के नारे के साथ तिरंगा यात्रा की शुरूआत कर रही है. पार्टी में नंबर टू मनीष सिसोदिया ने साधु संतों से मुलाकात की और कहा कि उन्होंने राम जी के दरबार में अर्जी लगा दी है. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी में ऐसी सरकार बनाएगी, जो भगवान राम के आदर्शों से चलेगी. भगवान राम की कृपा से ही हमें दिल्ली में सरकार चलाने का मौका मिल रहा है. देखिए ये वीडियो.

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia and Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh is going to kick-start their 'Tiranga Yatra' in Ayodhya on Tuesday. Manish Sisodia and Sanjay Singh had reached Ayodhya on Monday, a day ahead of the yatra. They offered prayers at the Ram Janmabhoomi temple and the Hanuman Garhi temple and met a number of saints and seers. Watch this video to know what Manish Sisodia said.

Advertisement
Advertisement