scorecardresearch
 
Advertisement

मिशन यूपी पर आम आदमी पार्टी, आज अयोध्या में निकालेगी तिरंगा यात्रा

मिशन यूपी पर आम आदमी पार्टी, आज अयोध्या में निकालेगी तिरंगा यात्रा

केंद्र और राज्य सरकार मिशन यूपी में जुट चुकी है तो विरोधी भी अपना अभियान तेज कर चुके हैं. इसी कड़ी में मिशन यूपी पर निकली आम आदमी पार्टी आज अयोध्या में तिरंगा यात्रा करने जा रही है. तिरंगा यात्रा के लिए प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए हैं. आज तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर AAP यूपी के अलग अलग शहरों में तिरंगा यात्रा कर रही है. अयोध्या में तिरंगा यात्रा में शामिल होने पहुंचे मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने कल साधु संतों से भी मुलाकात की. सिसोदिया ने हनुमान चालीसा भी पढ़ा. देखें

The Aam Aadmi Party will take out a 'Tiranga Yatra' in Ayodhya today and is likely to make pitstops at the Ram temple and Hanumangarhi. AAP leaders Manish Sisodia and Sanjay Singh will lead the AAP’s Tiranga Yatra in Faizabad that will start from the 18th century mausoleum of Nawab Shujauddaulah and end at Gandhi Park in the city.

Advertisement
Advertisement