scorecardresearch
 
Advertisement

Swami Prasad Maurya तो बस झांकी, कई दिग्गजों का BJP छोड़ना बाकी? देखें क्यों उठे सवाल

Swami Prasad Maurya तो बस झांकी, कई दिग्गजों का BJP छोड़ना बाकी? देखें क्यों उठे सवाल

उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी BJP पार्टी की चुनौतियां बढ़ गई है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी (BJP) का साथ छोड़ समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल होने का फैसला किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद अब कई दिग्गज BJP नेताओं के पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. आपको बता दें, कानपुर के बिलहौर से विधायक भगवती सागर और वांदा के भाजपा MLA बृजेश प्रजापति के इस्तीफे की भी सूचना आ रही है. इससे ये पता चलता है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के तमाम समर्थक BJP को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर चुके हैं. देखें ये वीडियो.

a prominent member of Yogi Adityanath cabinet, Swami Prasad Maurya decided to say good bye the BJP and switched loyalties to the Samajwadi Party. Now the questioned is other BJP leaders can quit the party?

Advertisement
Advertisement