उत्तर प्रदेश का चुनावी रण जैसे जैसे गहरा रहा है, वैसे वैसे बयानों में आक्रामकता आने लगी है, एक दूसरे को चेतावनी दी जा रही हैं, बयान तीखे होते जा रहे हैं. जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं, नेताओं के बयानों में तल्खियां भर जाती हैं, बयान जहरबुझे हो जाते हैं, एक दूसरे को धमकियों और चेतवनी का सिलसिला शुरु हो जाता है, सियासत के न्यूनतम संस्कार भी हवा में उड़ा दिए जाते हैं, नेता एक दूसरे को धमकाते हैं. एक दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में शाहीनबाग बना देने की बात कही थी तो सीएम योगी ने अपने अंदाज में योगी को चेतावनी दी, योगी के कहने का सीधा अर्थ था अब्बा जान...चचा जान....सावधान. ओवैसी की यूपी चुनाव में एंट्री से चुनाव कैसे दिलचस्प हो गया, जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Tuesday accused AIMIM president Asaduddin Owaisi of being an 'agent' of the Samajwadi Party and trying to incite people in the name of a fresh protest against the Citizenship Amendment Act. In this report, we will show you how AIMIM Chief Owaisi's entry is playing a major role in UP Election 2022. Watch.