scorecardresearch
 
Advertisement

Akhilesh Yadav ने की Mission UP की शुरुआत, देखें BJP पर कैसे साधा निशाना

Akhilesh Yadav ने की Mission UP की शुरुआत, देखें BJP पर कैसे साधा निशाना

कल अखिलेश यादव ने मिशन उत्तर प्रदेश के लिए अपने अभियान का आगाज कर दिया. वो रथयात्रा करते हुए लखनऊ से उन्नाव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए और यूपी सरकार पर निशाना साधा. आजतक संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया. वहीं, मायावती पर हुए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि वो बहुजन समाज पार्टी के बारे में वो कुछ नहीं कहेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In the wake of the UP election 2022, the Samajwadi Party (SP) took out a rath yatra in UP. SP national president Akhilesh Yadav took the chariot from Lucknow to Unnao. During this, Akhilesh Yadav launched a scathing attack on BJP and Yogi Government. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement