scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: गोरखपुर से टिकट पर अखिलेश का तंज, 'योगी जी को BJP ने पहले ही घर भेज दिया'

UP Chunav 2022: गोरखपुर से टिकट पर अखिलेश का तंज, 'योगी जी को BJP ने पहले ही घर भेज दिया'

CM योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें पहले ही घर भेज दिया है. प्रेस कॉन्फेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री कहते थे कभी अयोध्या कभी मथुरा कभी देवबंद तो कभी प्रयागराज से चुनाव लड़ेंगे. मुझे खुशी है कि अब बीजेपी ने उन्हें पहले से घर भेज दिया है. अब मुख्यमंत्री को गोरखपुर में ही रहना पड़ेगा उन्हें वापस आने की ज़रूरत नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पॉजिटीव पॉलीटिक्स करती है. मैं बीजेपी से कहूंगा कि अब मैं किसी भी विधायक मंत्री को नहीं लूंगा, आप जितनों के टिकट काटना चाहें काट सकते हैं. देखें ये वीडियो.

SP supremo Akhilesh Yadav took a jibe at CM Yogi Adityanath for getting a ticket from Gorakhpur. Akhilesh Yadav said, 'I am happy that BJP has already sent CM Yogi home. Now the Chief Minister will stay in Gorakhpur only, he does not need to come back.' Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement