scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj Tak 2021: वैक्सीन के सर्टिफिकेट में PM की फोटो क्यों, यह जनता का पैसा: अखिलेश

Panchayat Aaj Tak 2021: वैक्सीन के सर्टिफिकेट में PM की फोटो क्यों, यह जनता का पैसा: अखिलेश

आजतक के खास कार्यक्रम पंचायत आजतक के मंच पर से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जमकर राज्य और केंद्र सरकार को घेरा. वैक्सीन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर भी सपा नेता अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई और कहा कि वैक्सीन के सर्टिफिकेट में पीएम मोदी की फोटो क्यों है, यह जनता का पैसा है जिससे वैक्सीन आ रही है. अखिलेश यादव ने मंच पर से ही ये दावा भी किया कि अगले यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 400 सीटें जीत कर सरकार बनाएगी. देखें वीडियो.

Former UP Chief Minister Akhilesh Yadav surrounded the Yogi government from the stage of Panchayat Aaj Tak. SP leader Akhilesh Yadav objected to the photo of Prime Minister Narendra Modi on the vaccine certificate and said that why there is a photo of the PM on the vaccine certificate. Akhilesh Yadav also claimed to win 400 seats in the next UP assembly elections.

Advertisement
Advertisement