scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: यूपी की सियासत में हिजाब पर उबाल, अखिलेश यादव ने क्यों साधी चुप्पी?

UP Election 2022: यूपी की सियासत में हिजाब पर उबाल, अखिलेश यादव ने क्यों साधी चुप्पी?

Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण की 58 सीटों के लिए वोटिंग हुई. अबकी बार इन सीटों पर 61 फीसदी वोटिंग हुई है जो पिछली बार के मुकाबले 2 फीसदी कम है. हर कोई अपने हिसाब से इसे पढ़ने की कोशिश कर रहा है. इस बीच यूपी में हिजाब का मामला रोज तूल पकड़ रहा है. हर कोई इस पर खुलकर बोल रहा है, सिवाए अखिलेश के. उत्तर प्रदेश के चुनाव में हिजाब पर हर पार्टी का अपना हिसाब किताब है. मामला मुसलमानों के वोट का है इसलिए अखिलेश खामोश हैं तो ओवैसी आक्रामक. देखें वीडियो.

Voting held on 58 seats in Uttar Pradesh Election first phase. This time 61 percent voting has been done in these seats, which is 2 percent less than last time. Meanwhile, on the issue of hijab, one can see an intense politics in UP. Everyone is commenting over this controversy, except Akhilesh Yadav. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement