scorecardresearch
 
Advertisement

Akhilesh Yadav lashes out at cops: 'ऐ पुलिसवालों, तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं', जब खाकी पर आगबबूला हुए अखिलेश

Akhilesh Yadav lashes out at cops: 'ऐ पुलिसवालों, तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं', जब खाकी पर आगबबूला हुए अखिलेश

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव कल कन्नौज की रैली में यूपी पुलिस पर जमकर बरसे. अखिलेश ने पुलिस वालों को बदतमीज बताया और बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पूर्व आईपीएस कन्नौज से बीजेपी प्रत्याशी असीम अरुण पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा. अपने शांत और संयत मिजाज के लिए पहचाने जाने वाले अखिलेश यादव का कल बिल्कुल अलग अंदाज नजर आया। अखिलेश कन्नौज में रैली करने आए थे और रैली के दौरान पुलिस वालों पर बुरी तरह भड़क गए. देखें

Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav lashed out at police personnel during his public rally in Kannauj’s Tirwa on Wednesday after they forcefully removed the people trying to enter the area close to the stage. In a video that went viral, Akhilesh said, "Why are you doing this 'tamasha', anyway no can be more indecent than you, why are you doing this brother?"

Advertisement
Advertisement