उत्तर प्रदेश में पहले दौर के रण की आज शुरुआत हो गई. पहले दौर में आज पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर वोट डाले गए. इसी बीच लखीमपुर हिंसा केस में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा को जमानत दी है. इसी बीच समाजवादी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. जिसमें लिखा, 'ख़बरदार रहना ज़ुल्मी हुकूमत की सियासत से, उनके पाले-पोसे बाहर आ रहे हैं.. हिरासत से' देखें
The Lucknow bench of Allahabad High Court has granted bail to BJP leader Ajay Misra Teni's son Ashish Misra, who is a key accused in the Lakhimpur Kheri violence case. Ashish Misra, son of Union minister Ajay Misra, was arrested on October 9 in connection with the violence that erupted in UP's Lakhimpur Kheri on October 3. After this, Akhilesh Yadav lashes out at BJP.