scorecardresearch
 
Advertisement

Kannauj Raid: 'जो नफरत की दुर्गंध फैलाते हों...', BJP पर Akhilesh Yadav का वार

Kannauj Raid: 'जो नफरत की दुर्गंध फैलाते हों...', BJP पर Akhilesh Yadav का वार

कन्नौज में समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां रेड के बीच समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. समाजवादी पार्टी का दावा है कि अखिलेश यादव की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले से तय थी. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर खुलकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही. अखिलेश ने कहा कि कन्नौज में इत्र कोई आज से नहीं बन रहा, बहुत वर्षों से बन रहा. अखिलेश बोले कि कन्नौज सुगंध की राजधानी है. इत्र के व्यापार से कारोबारी और किसान दोनों जुड़े हैं. इससे कई अन्य करोबार भी जुड़े हैं. देखें और क्या बोले अखिलेश यादव.

Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav called I-T raids on SP's Pushparaj Jain, a politically motivated move and said that the party was aware that it will be targeted ahead of the upcoming assembly elections.

Advertisement
Advertisement