scorecardresearch
 
Advertisement

आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के दिए संकेत, Aparna Yadav को दी बधाई, देखें क्या बोले अखिलेश

आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के दिए संकेत, Aparna Yadav को दी बधाई, देखें क्या बोले अखिलेश

अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस में आजमगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. आज सुबह से ही ये चर्चा गरम थी कि इस बार अखिलेश भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं और पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अखिलेश ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर चुनाव लड़ा तो पहले आजमगढ़ की जनता से अनुमति लूंगा फिर लड़ूंगा. वहीं उन्होंने अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर बधाई दी और कहा कि नेताजी ने अपर्णा को समझाने की बहुत कोशिश की. प्रेस वार्ता में अखिलेश ने यूपी जनता के कई सारे वादे भी किये और कहा कि उनकी सरकार आयी तो समाजवादी पेंशन दोबारा से शुरू होगा. देखें और क्या बोले सपा सुप्रीमो.

Akhilesh Yadav has indicated to contest the assembly elections from Azamgarh in a press conference in Lucknow today. Akhilesh said that if he contests the election, he will take permission from the people of Azamgarh first. He also congratulated Aparna Yadav on joining BJP. Akhilesh said that if his party comes to power, the Samajwadi pension will start again.

Advertisement
Advertisement