scorecardresearch
 
Advertisement

'सरकार को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लेना चाहिए', देखें और क्या बोले Akhilesh Yadav

'सरकार को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लेना चाहिए', देखें और क्या बोले Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है और अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. एक तरफ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में अपने अभियान की शुरुआत की, तो वहीं लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार के 4-5 महीने बचे हैं, जो करना हो कर लो. अखिलेश यादव बोले कि यूपी में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है, बीजेपी को अपनी सरकार का हाल पता है इसलिए मुखिया की भाषा बदल गई है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि सरकार गरीबों की झोपड़ी तोड़ रही है और घरों को नुकसान पहुंचा रही है, इस सरकार को अपना चुनाव चिन्ह भी बुलडोजर रख लेना चाहिए.

As the 2022 Uttar Pradesh (UP) assembly election draws closer, the political parties have intensified their efforts to woo voters. SP leader Akhilesh Yadav on Tuesday addressed a press conference. During the press conference, Akhilesh Yadav took a jibe at the BJP. Akhilesh Yadav said that BJP should change its party symbol to the bulldozer.

Advertisement
Advertisement