यूपी में गैर-बीजेपी दलों के लिए समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी ठौर बनती दिख रही है. सूबे में एंटी-बीजेपी पॉलिटिक्स के केंद्र में हैं अखिलेश यादव. एक दिन पहले मंगलवार को आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. मुलाकात से एसपी-आरएलडी गठबंधन पर मुहर लग चुकी है बस सीट शेयरिंग फॉर्म्युले का औपचारिक ऐलान बाकी है. आज केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल की पार्टी अपना दल ने भी अखिलेश के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. बता दें यूपी में इस वक्त सियासत की नई बिसात बिछ रही है, और अखिलेश यादव की सारी रणनीति इस बात पर फोकस हो गई है कि किसी भी तरह से यूपी से बीजेपी को उखाड़ फेंकना है. ऐसे में अखिलेश यादव 2022 के चुनाव में छोटे दलों के साथ मिलकर नया चुनावी समीकरण बना रहे हैं.
AAP leader Sanjay Singh met SP chief Akhilesh Yadav and said the discussions for an alliance for UP elections 2022 were fruitful. Akhilesh Yadav Samajwadi Party alliance will play a major role in Up Election 2022. Watch the video for full details.