मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के विजय रथ यात्रा का आठवां चरण आज शुरू हो रहा है. करीब 5 साल बाद अखिलेश के चाचा शिवपाल की वापसी हुई है. पोस्टर में अखिलेश के साथ शिवपाल की तस्वीर दिखने लगी है. अखिलेश यादव के स्वागत में मैनपुरी में लगाए गए पोस्टरों में शिवपाल की तस्वीर लगाई गई है. पोस्टर में अखिलेश यादव के ठीक बगल में शिवपाल यादव खड़े नज़र आ रहे हैं. अभी भले ही चाचा की एंट्री समाजवादी विजय रथ में हो या न हो पर सपा के पोस्टर्स में जरूर हो गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The eighth phase of Samajwadi's Vijay Rath Yatra began today from Mainpuri. After 5 years, Shivpal Yadav's picture was spotted on Samajwadi's poster. Watch the video for more information.