scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: अखिलेश यादव जेब में क्यों रखते हैं लाल पोटली? देखें क्या बताया

UP Polls 2022: अखिलेश यादव जेब में क्यों रखते हैं लाल पोटली? देखें क्या बताया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, ज‍िसमें उन्होंने मोदी सरकार को क‍िसानों के मुद्दे पर घेरते हुए कहा क‍ि केवल चुनावों के मद्देनजर ही तीन कृष‍ि कानून वापस लिए गए. पत्रकारों ने उनसे पूछा क‍ि जयंत चौधरी संग अपनी जोड़ी को क्या नाम देंगे? जवाब में अखिलेश बोले क‍ि ये दोनों किसानों के बेटे हैं, क‍िसानों के हक के ल‍िए आख‍िरी वक्त तक लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने तुरंत अपनी जेब से एक लाल पोटली न‍िकालकर द‍िखाते हुए बताया क‍ि इसल‍िए मैं जेब में एक पोटली लेकर चलता हूं. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

Samajwadi Party President and former Chief Minister Akhilesh Yadav and RLD leader Jayant Chaudhary held a joint press conference in Muzaffarnagar on Friday. While talking with Media, Akhilesh Yadav said, We both are farmers' sons, will fight for farmers till the end. That's why, I always carry a packet in my pocket- 'laal topi' and 'laal potli'. I carry an 'ann sankalp' to defeat them (BJP) and make them run away.

Advertisement
Advertisement