उत्तर प्रदेश में चुनाव की लहर तेज है. सपा से लेकर बीजेपी तक सभी पार्टियां उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में अपनी दाल गलाने में जुटी हुई है. इस बीच आज तक के साथ एक ख़ास इंटरव्यू में सपा लीडर अखिलेश यादव ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों और विपक्ष के बारे में खुलकर बात की. विकास के सवाल पर अखिलेश ने अपनी कई उपलब्धियां गिनाईं. अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गोरखपुर के चिड़ियाघर, जौनपुर के मेडिकल कॉलेज और ऐसी ही कई चीजों के बारे में भी बात की. देखें वीडियो
From SP to BJP, all the parties are busy preparing for Uttar Pradesh Assembly Elelction 2022. Meanwhile, in an exclusive interview with Aaj Tak, SP leader Akhilesh Yadav talked about his preparations for the elections and achievements. Watch Video to know more.