लखनऊ में अगले उत्तराधिकारी की जंग के लिए यूपी का सियासी मैदान तैयार है, जहां योगी के किले में सेंध लगाने के लिए विपक्ष ने पूरा जोर लगा दिया है. आज अखिलेश यादव की विजय यात्रा ने बुंदेलखंड की ओर कूच किया. बांदा में अखिलेश की रैली में भारी भीड़ उमड़ी तो अखिलेश भी परिवारवाद से लेकर नाम बदलने की सियासत को लेकर हमलावर हो गए. अखिलेश ने बांदा रैली में योगी आदित्यनाथ पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि, 'जनता को योगी सरकार चाहिए या योग्य सरकार?' देखें वीडियो.
Opposition is trying their best in UP elections 2022. Today, Akhilesh Yadav's Vijay Yatra travelled towards Bundelkhand. Akhilesh's rally in Banda witnessed a huge crowd. During the Banda rally, Akhilesh targeted UP CM Yogi Adityanath. Watch this video.