scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: Akhilesh Yadav ने बताया-Piyush Jain के यहां छापे में कहां हो गई 'गड़बड़ी'

UP Elections: Akhilesh Yadav ने बताया-Piyush Jain के यहां छापे में कहां हो गई 'गड़बड़ी'

कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां रेड के मामले पर राजनीति तेज होती जा रही है. पहले पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने इस मामले में अखिलेश यादव को घेरा. तो अब अखिलेश यादव बीजेपी पर ही सवाल उठा रहे हैं. आजतक से खास बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा गलती से बीजेपी ने अपने ही कारोबारी पर छापा मारा. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी इत्र (इत्र) सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लॉन्च किया गया था न कि पीयूष जैन द्वारा. अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. देखें और क्या बोले अखिलेश यादव.

Prime Minister Narendra Modi and Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav traded barbs over Kanpur businessman Piyush Jain's arrest. Akhilesh Yadav denied any connection between the Samajwadi Party and Piyush Jain. He said the BJP had 'its own businessman raided by mistake'. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement