scorecardresearch
 
Advertisement

UP ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान हिंसा, Akhilesh Yadav बोले-BJP निकली सबसे बड़ी गुंडा पार्टी

UP ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान हिंसा, Akhilesh Yadav बोले-BJP निकली सबसे बड़ी गुंडा पार्टी

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव से पहले नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा पर अब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मसले पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. चुनावी हिंसा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है, बीजेपी की सरकार को जनता ही सबक सिखाएगी. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दूसरों को गुंडा बताने वाली पार्टी बीजेपी सबसे बड़ी गुंडा पार्टी है. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता बदलाव चाहती है और 2022 में उत्तर प्रदेश से इनका सफाया हो जाएगा. इस वीडियो में देखें और क्या बोले अखिलेश यादव.

A Samajwadi Party (SP) leader accused BJP workers of pulling the saree of a woman who was her proposer for the Uttar Pradesh Block pramukh elections. Reacting to this, party chief Akhilesh Yadav lashed out at the Yogi government. While addressing a press conference, Akhilesh Yadav said that BJP turned out to be the biggest gunda party. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement