scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh चुनाव में 'जिन्ना का जिन', देखें Aligarh से Ground Report

Uttar Pradesh चुनाव में 'जिन्ना का जिन', देखें Aligarh से Ground Report

मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर के इतिहास चाहे कुछ भी कहे, यूपी में चुनाव करीब हैं और सियासी फायदे के लिए राजनीति में जिन्ना के नाम को जिंदा रखने की कोशिश जारी है. इस पूरे विवाद के हर पहलू की पड़ताल के लिए आजतक की टीम अलीगढ़ पहुंची जहां से 3 साल पहले ये विवाद शुरू हुआ था. अलीगढ़ तालीम का भी शहर है और ताले का भी. मगर 3 साल पहले जिन्ना का जिन्न बोतल से ऐसा निकला कि फिर उसे वापस बंद करना मुश्किल हो रहा है. 2018 में अलीगढ़ से बीजेपी के सांसद सतीश गौतम ने सवाल उठाया था कि देश का बंटवारा करने वाले जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉल में क्यों लगी है? उत्तर प्रदेश इलेक्शन से पहले देखें अलीगढ़ से ग्राउंड रिपोर्ट.

With the Uttar Pradesh election approaching closer, a team of AajTak has reached Aligarh, to know the mood of the voters. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement