Amit Shah on Asaduddin Owaisi attack: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर जो हमला हुआ था, उसपर गृह मंत्री अमित शाह ने आज सोमवार को राज्यसभा में मंत्रालय की तरफ से बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में IPC की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अमित शाह बोले कि मैं ओवैसी से विनती करता हूं कि वे तत्काल सुरक्षा ले लें. कार पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद केंद्र सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने की बात कही थी, लेकिन ओवैसी ने सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया था. पूरी जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.
On the attack on AIMIM MP Asaduddin Owaisi Asaduddin Owaisi in Uttar Pradesh a few days ago, Home Minister Amit Shah told in Rajya Sabha that a case has been registered in this matter under Section 307 of IPC. Amit Shah said that I request Owaisi to take immediate security. Although Owaisi was not hurt in any way. Watch out.