scorecardresearch
 
Advertisement

300 से ज्यादा सीटें का दावा, गुंडों का सफाया, देखें Nishad Rally में क्या बोले Amit Shah

300 से ज्यादा सीटें का दावा, गुंडों का सफाया, देखें Nishad Rally में क्या बोले Amit Shah

लखनऊ में आज निषाद रैली में गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. रैली में बोलते हुए अमित शाह ने यूपी में फिर से 300 से ज्यादा सीटें का दावा किया और कहा है कि योगीराज में यूपी से गुंडों और माफियाओं का सफाया हो चुका है. वहीं सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं. योगी ने ये भी कहा कि पिछली सरकारों ने आतंकवाद को कभी गंभीरता से नहीं लिया. देखें

Union Home Minister Amit Shah holds a rally in Lucknow today, which is being organized by Bharatiya Janata Party (BJP) and Nishad Party. Amit Shah urged the Nishad community to help the BJP win 300-plus seats in Uttar Pradesh assembly.

Advertisement
Advertisement