scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Shah In Mathura: राधे-कृष्ण से लेकर 5 साल में हुए बदलावों तक... देखें सीधे संवाद में क्या बोले शाह

Amit Shah In Mathura: राधे-कृष्ण से लेकर 5 साल में हुए बदलावों तक... देखें सीधे संवाद में क्या बोले शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मथुरा में थे. शाह अपने मथुरा दौरे में सबसे पहले बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. यहां अमित शाह ने मंदिर में पूजा अर्चना और आरती की. मंदिर से पूजा पाठ के बाद अमित शाह, घर घर जाकर वोटरों से संवाद किया. उन्होंने यहां वोटरों के साथ सीधा संवाद किया और कई मुद्दों पर बोले. शाह ने राधे कृष्ण और कंस की किस्से भी सुनाये और पिछले पांच सालों में अपनी सरकार में हुए बदलावों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनावों से लेकर अब तक जो भी बदलाव यहां हुए हैं इसके लिए पूरी तरह से यहां की जनता जिम्मेदार क्योंकि इसने बार बार भारतीय जनता पार्टी को खुलकर वोट किया. देखें क्या बोले अमित शाह.

HM Amit Shah was in Mathura today. He worshipped at Banke Bihari temple. Then he went door to door and interacted with the voters. In his address, Shah narrated the tales of Radhe Krishna and Kansa and also mentioned the changes that have happened in the last five years. Watch what Amit Shah said.

Advertisement
Advertisement