UP Election 2022: कोरोना संक्रमण की वजह से चुनाव आयोग ने रैलियों पर पाबंदी लगाई हुई है. केवल डिजिटल प्रचार की अनुमति मिली है. बीजेपी ने इन्हीं पाबंदियों को देखते हुए, अपने प्रचार का तरीका वर्चुअल कर लिया है. लेकिन बीजेपी की वर्चुअल रैली समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली जैसी नहीं है, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गए थे. बीजेपी ने शनिवार को एक साथ यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों पर 403 प्रचार वैन रवाना की हैं. लोगों तक पार्टी के काम पहुंचाने के लिए यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर एलईडी वाली गाड़ियां भेजी गई हैं. इन गाड़ियों में लगी एलईडी पर बीजेपी की प्रचार सामग्री प्रदर्शित की जाएगी. देखें वीडियो.
The Election Commission has banned rallies due to the Corona wave. Only digital campaigning is allowed in the assembly elections. In view of these restrictions, BJP has made its campaign virtual with the help of LED vans promoting BJP's work door to door. Watch this video to know more.