scorecardresearch
 
Advertisement

UP elections 2022: यूपी में गठबंधन का खेल, क‍िसका दांव होगा पास क‍िसका फेल?

UP elections 2022: यूपी में गठबंधन का खेल, क‍िसका दांव होगा पास क‍िसका फेल?

उत्तर प्रदेश में 2022 के व‍िधानसभा चुनावों से पहले गठबंधन की राजनीत‍ि गर्मा रही है. खिलेश यादव की राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी से मुलाकात को लेकर अभी चर्चाओं और अटकलों को दौर थमा नहीं था क‍ि अखिलेश यादव और संजय सिंह की फोटो वायरल हो रही है. ज‍िसपर AAP (आम आदमी पार्टी) और SP (समाजवादी पार्टी) के बीच चुनावी गठबंधन के क़यास लगा जा रहे हैं. वहीं ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद ए मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी यूपी चुनाव में क‍िसके ल‍िए फायदेमंद साब‍ित होंगे और क‍िसके ल‍िए नुकसानदेह, इस पर भी चर्चा जोरों पर है. इन सब पर क्या है विश्लेषण दिग्गजों का, देखते हैं वीडियो.

Advertisement
Advertisement