सियासत में कुछ भी मुमकिन है. अपर्णा यादव ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है और आज मुलायम से आशीर्वाद लेने की तस्वीर सामने आई है. अपर्णा यादव (aparna yadav) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन कर ली. अपर्णा समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं, उनका बीजेपी में जाना समाजवादी पार्टी के लिए किसी झटके से कम नहीं है. अपर्णा से जब पूछा गया था कि क्या अखिलेश यादव, सपा राष्ट्रधर्म को नहीं निभाती? इसपर अपर्णा ने कहा कि वह परिवार से विमुख होकर कोई बात नहीं कहना चाहतीं. देखें
Aparna Bisht Yadav took blessings of her father-in-law and Samajwadi Party patriarch at his residence in the Uttar Pradesh capital. Notably, Aparna joined Bharatiya Janata Party (BJP) on January 20.