scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat AajTak: UP के स‍ियासी रण और BJP से गठबंधन में कौन 'अपना-पराया', Anupriya Patel ने द‍िए सभी जवाब

Panchayat AajTak: UP के स‍ियासी रण और BJP से गठबंधन में कौन 'अपना-पराया', Anupriya Patel ने द‍िए सभी जवाब

इस बीच प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को आजतक पंचायत आयोज‍ित क‍िया गया, जिसमें यूपी की स‍ियासत से जुडी द‍िग्गज राजनेताओं ने श‍िरकत की. बहुत कम मह‍िलाएं हैं, ज‍िन्होंने अपने दम पर स‍ियासत के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई, बहुत नाम कमाया और एक मुकाम पाया. उनमें से एक ऐसी ही शख्स‍ियत हैं अनुप्रिया पटेल. आजतक के कार्यक्रम में सत्र अपना-पराया! में आमंत्र‍ित थी अपना दल की नेता और केंद्रीय वाण‍िज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल. शो की मॉडरेटर नेहा बाथम ने उनसे मौजूदा स‍ियासी हालात पर चर्चा की. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए ये पूरा वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement